झांसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित झांसी दौरे को लेकर शासन स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. जिसकी तैयारियों का जायजा लेने के लिए शुक्रवार को प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य झांसी पहुंचे. उन्होंने तैयारियों को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने डिंपल यादव के नीतीश कुमार बयान के समर्थन वाले बयान पर पलटवार किया है.
मैनपुरी सांसद डिंपल यादव ने नीतीश कुमार के विवादित बयान का खुलकर समर्थन किया था. डिंपल यादव ने लोगों को सेक्स एजुकेशन लेने की जरूरत की बात कही थी. जिसके जवाब में केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि नीतीश कुमार के बयान की जितनी निंदा की जाये कम है. जो लोग नीतीश कुमार के महिलाओं को अपमानित करने के बयान का समर्थन कर रहे हैं, यह देश का दुर्भाग्य है. ऐसे बयानों का समर्थन करने वालों को देश की संस्कृति से कोई लेना देना नहीं है.