झांसी: जिले में चल रहे दो दिवसीय नगर निकाय चुनाव में नव निर्वाचित अध्यक्ष और पार्षदों के कानपुर झांसी प्रशिक्षण वर्ग कार्यक्रम के समापन के दिन उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक झांसी पहुंचें. उन्होंने नव निर्वाचित अध्यक्ष और पार्षद को सरकार द्वारा चलाई जा रही महत्वाकांक्षी योजनाओं को जनता तक कैसे पहुंचाया जाए इसके बारे में जानकारी दी. इसके साथ ही सपा, कांग्रेस सहित कई पार्टियों को आड़े हाथ लिया. डिप्टी सीएम ने केंद्र और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के लाभार्थियों के साथ सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर 2024 में फिर भाजपा की सरकार बनाने का गुरु मंत्र भी दिया.
पार्षदों को दिया गुरु मंत्र:शुक्रवार की दोपहर उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक झांसी के एक निजी होटल में चल रहे दो दिवसीय पार्षद नगर निगम प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन समारोह में शिरकत करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सभी नवनिर्वाचित पार्षदों को गुरु मंत्र देते हुए कहा कि आम जनता के सबसे ज्यादा करीब जो होता है तो वह पार्षद होता है. क्योंकि, पार्षद को हर गली के और हर मोहल्ले में रहने वाले परिवार के प्रत्येक व्यक्ति के बारे में जानकारी होती है. उसको पता होता है कि मोहल्ले की किस गली की पुलिया टूटी है और किस खंबे की लाइट खराब पड़ी है. इसलिए उनका मानना है कि सरकार की जन योजनाओं को जनता तक पहुंचाने के लिए सबसे बड़ी भूमिका पार्षद की होती है. इसी के चलते पार्षद की जिम्मेदारी बनती है कि वह प्रत्येक व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं के साथ-साथ उसका लाभ भी जनता को दिलवाएं.
लाभकारी योजना को वायरल करने की हिदायत: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही आयुष्मान कार्ड सबसे बड़ी योजना है. यह योजना जनता को फ्री इलाज करने की सुविधा प्रदान कर रही है. उन्होंने कहा कि योजना के लाभार्थियों के साथ खड़े होकर सेल्फी लेने के बाद उसे सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए पोस्ट करना है. इसके अलावा उन्होंने पार्षदों को जानकारी देते हुए बताया कि और भी कई ऐसी योजनाएं हैं जैसे उज्ज्वला योजना या फिर आवास योजना जो कि सरकार की योजना है. सभी के लाभार्थियों के साथ सेल्फी लेकर जमकर सोशल मीडिया पर इन योजनाओं को वायरल करना है. जिससे लोग सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से जुड़ सकें और सरकार ने जनता के लिए जो भी किया है उसका प्रचार प्रसार भी हो सके.
इसे भी पढ़े-चौकीदार की हत्या करने वाला आरोपी बिहार से गिरफ्तार, 20 साल से नाम बदलकर रह रहा था