झांसी:उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा बुधवार को झांसी जनपद के दौरे थे.यहां उन्होंने प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन को संबोधित किया. सम्मेलन को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री ने सभी राजनीतिक दलों पर जमकर हमला बोला. इस दौरान उन्होंने कहा कि पूरे उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की लहर चल रही है. इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी एक बार फिर अपनी सरकार बनाएगी. उन्होंने विभिन्न राजनीतिक दलों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस, बहुजन समाज पार्टी, समाजवादी पार्टी तथा एआईएमआईएम के दल अलग-अलग हैं, लेकिन दिल एक हैं. यह सभी अलग-अलग चुनाव लड़ रहे हैं, लेकिन इनका मंतव्य सिर्फ एक है कि किसी भी तरह मोदी और योगी नहीं आएं.
सम्मेलन को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि पूरे उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की लहर चल रही है. उन्होंने विभिन्न राजनीतिक दलों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि यह सारे दल भूल गए हैं कि उत्तर प्रदेश की जनता इन सभी दलों को बहुत अच्छी तरह पहचान चुकी है और यह सारे दल मिलकर एक भी हो जाएं, तब भी योगी-मोदी को आने से नहीं रोक पाएंगे. उन्होंने दावा किया कि सारे दल मिलकर भी तीन अंकों की सीटों का आंकड़ा पार नहीं कर पाएंगे.