झांसी :जनपद में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. जिला पंचायत सदस्य की 24, क्षेत्र पंचायत सदस्य की 599, ग्राम पंचायत सदस्य की 6170 और ग्राम प्रधान के 496 पदों पर सीधे निर्वाचन होना है. इनके अलावा जिला पंचायत अध्यक्ष के एक पद और क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष यानि ब्लॉक प्रमुख के आठ पदों पर अपरोक्ष रूप से निर्वाचन होना है. जनपद में कुल 9,64,703 ग्रामीण मतदाता प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे.
जिला पंचायत सदस्य की सीटें
जनपद में जिला पंचायत सदस्य की 24 सीटे हैं, जिनके नाम हैं - पूंछ, साकिन, भरोसा, सिमरी, पहाड़ी बुजुर्ग, बघेरा, भोजला, फुटेरा बरुआसागर, रक्सा, राजापुर, खैलार, बबीना रूरल, सकरार, बंगरा धवा, देवरी सिंहपुरा, भदरवारा, स्यावरी, चुरारा, सिमरधा, मारकुआ, भसनेह, ककरबई, कुरैठा और बिलाटी है. इन 24 सीटों में से दो ओबीसी महिला, 4 ओबीसी, 7 अनारक्षित, 5 अनुसूचित जाति, 3 महिला और 3 अनुसूचित जाति महिला के लिए सुरक्षित हैं.
मतदाताओं की जातीय संख्या के लिहाज से बात करें तो सबसे अधिक संख्या दलित मतदाताओं की है, जो लगभग दो लाख के करीब है. कुशवाहा मतदाताओं की संख्या लगभग एक लाख 25 हजार के करीब अनुमानित हैं. यादव मतदाता 70 हजार के लगभग होने का अनुमान हैं. ब्राह्मण मतदाताओं की संख्या लगभग 50 हजार और ठाकुर लगभग 40 हजार हैं. इनके अलावा लोधी, बरार, कोरी, पाल आदि बिरादरियां भी ग्रामीण अलग-अलग क्षेत्रों में अपनी मौजूदगी का असर दिखाती हैं.