झांसी: हॉकी के जादूगर और भारतीय हॉकी के महानायक मेजर ध्यानचंद की जयंती हर साल 29 अगस्त को मनाई जाती है. उनकी जयंती को खेल दिवस के रूप में भी मनाया जाता है. झांसी के लोगों की स्मृतियों में दद्दा के नाम से जीवंत मेजर ध्यानचंद के शुरुआती प्रैक्टिस के दिनों का गवाह हीरोज ग्राउंड इस साल अपनी स्थापना के सौ वर्ष पूरे कर चुका है. यह ग्राउंड मेजर ध्यानचंद के घर के पास ही मौजूद है. दद्दा की जयंती और हीरोज ग्राउंड की स्थापना के शताब्दी वर्ष पर जहां विभिन्न तरह के आयोजनों और हीरोज क्लब के कायाकल्प से लोग उत्साहित हैं तो दूसरी ओर मेजर ध्यानचंद को भारत रत्न नहीं दिए जाने की टीस अब भी लोगों के मन में बनी हुई है.
हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद को भारत रत्न देने की मांग - हीरोज ग्राउंड झांसी
हॉकी के जादूगर और भारतीय हॉकी के महानायक मेजर ध्यानचंद की जयंती 29 अगस्त को मनाई जाती है. झांसी के लोगों ने हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद को भारत रत्न देने की मांग की.
demand to give bharat ratna to hockey player major dhyan chand in jhansi
ये भी पढ़ें- अंबिका चौधरी और सिबगतुल्लाह ने की घर वापसी, अखिलेश के सामने भावुक हुए चौधरी
स्थानीय निवासी और खेलप्रेमी अश्विनी शुक्ला कहते हैं कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील करते हैं कि मेजर ध्यानचंद को भारत रत्न से विभूषित किया जाए. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जो स्पोर्ट्स विश्वविद्यालय मेरठ में बनवा रहे हैं, उसे बुन्देलखण्ड जैसे पिछड़े क्षेत्र में बनवाएं तो खेलों और खिलाड़ियों का विकास होगा.
Last Updated : Aug 28, 2021, 9:12 PM IST