झांसी: एमबीबीएस और बीडीएस इंटर्नशिप चिकित्सकों की तरह बीएएमएस इंटर्नशिप चिकित्सकों के इंटर्नशिप भत्ते में बढ़ोत्तरी की मांग को लेकर गुरुवार को केंद्रीय आयुष मंत्री श्रीपद येसो नाइक को ज्ञापन दिया गया. बुन्देलखण्ड राजकीय आयुर्वेदिक महाविद्यालय एवं चिकित्सालय के इंटर्नशिप छात्र-छात्राओं ने केंद्रीय आयुर्वेद अनुसंधान संस्थान में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचकर मंत्री को ज्ञापन दिया.
आयुष इंटर्नशिप चिकित्सकों का भत्ता बढ़ाने की मांग, सौंपा ज्ञापन - झांसी ताजा खबर
बुन्देलखण्ड राजकीय आयुर्वेदिक महाविद्यालय एवं चिकित्सालय के बीएएमएस इंटर्नशिप चिकित्सकों के इंटर्नशिप भत्ते में बढ़ोत्तरी की मांग को लेकर गुरुवार को केंद्रीय आयुष मंत्री श्रीपद येसो नाइक को ज्ञापन दिया गया. साथ ही प्रवेश द्वार पर छात्र-छात्राओं ने हाथों में तख्तियां लेकर प्रदर्शन किया.
इस दौरान संस्थान के प्रवेश द्वार पर छात्र-छात्राओं ने हाथों में तख्तियां लेकर प्रदर्शन किया. आयुर्वेदिक महाविद्यालय के विद्यार्थियों का कहना है कि पिछले दिनों उत्तर प्रदेश सरकार ने एमबीबीएस और बीडीएस के इंटर्नशिप चिकित्सकों का भत्ता बढ़ाने का आदेश जारी किया है और आयुष चिकित्सकों की उपेक्षा की गई है.
आयुर्वेदिक महाविद्यालय के छात्र मनीष ने बताया कि हमारे साथ भेदभाव किया गया है. आयुष की पढ़ाई करने वाले अंडर ग्रेजुएट स्टूडेंट्स का स्टाइपेंड नहीं बढ़ाया गया है. हमने आज आयुष मंत्री को आवेदन पत्र दिया है. हम सभी बुन्देलखण्ड राजकीय आयुर्वेदिक महाविद्यालय के विद्यार्थी हैं.