उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गरीबों के आशियाने की योजना पर कोरोना ने लगाया ब्रेक - झांसी समाचार

यूपी के झांसी में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत बन रहे 756 आवासों के निर्माण की गति कोरोना के कारण धीमी हो गई है. जहां एक ओर इस योजना के तहत सरकार से मिलने वाली धनराशि की दूसरी किश्त का इंतजार हो रहा है वहीं लाभार्थी भी अपने हिस्से की रकम जमा कर पाने में असमर्थ हैं.

आशियाने की योजना पर कोरोना ने लगाया ब्रेक
आशियाने की योजना पर कोरोना ने लगाया ब्रेक

By

Published : Nov 30, 2020, 3:59 PM IST

झांसी: कोरोना के कहर ने गरीबों को आशियाना उपलब्ध कराने की योजना पर ब्रेक लगाया है. दरअसल, झांसी में पहुज बांध के पास प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास बनाए जा रहे हैं, लेकिन कोरोना के कारण चल रहे काम की गति धीमी हो गई है. एक ओर जहां सरकार से इन आवासों के निर्माण कार्य को आगे बढ़ाने के लिए नई किश्त का इंतजार हो रहा है तो दूसरी ओर लाभार्थी भी कोविड काल में अपने किश्त की रकम जमा कर पाने में असमर्थ दिखाई दे रहे हैं.

आवास निर्माण में लगा ब्रेक.
जून में पूरा हो जाना था काम
दरअसल करारी में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत 756 आवासों के निर्माण का काम झांसी विकास प्राधिकरण ने दिसम्बर 2018 में शुरू किया था. यह काम जून 2020 में पूरा कर लिया जाना था. साल के शुरुआत में काम तेज गति से बढ़ रहा था, लेकिन अचानक कोरोना संक्रमण और इसके बाद लॉकडाउन ने निर्माण कार्य की स्पीड पर ब्रेक लगा दिया. सरकार से नई किश्त मिलने में हो रही देरी और लाभार्थियों की ओर से किश्त जमा कर पाने की असमर्थता ने इस योजना की गति को थाम दिया है. प्राधिकरण को उम्मीद है अब स्थितियां सामान्य हो रही हैं और काम में भी तेजी आएगी.
लाभार्थी नहीं जमा कर पा रहे धनराशि
झांसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष सर्वेश कुमार दीक्षित कहते हैं कि योजना के तहत दो लाख रुपये लाभार्थी को देना है और ढाई लाख रुपये उसे सब्सिडी मिलेगी. इसकी एक किश्त प्राप्त हो गई थी और काम काफी तेजी से चल रहा था. कोरोना के कारण कुछ विलम्ब हुआ है और हमारी किश्त रुक गई है. जल्द ही दूसरी किश्त आ जायेगी. वहीं लाभार्थियों को जो दो लाख रुपये देने हैं, उनमें भी लाभार्थियों की ओर से कुछ समस्या आ रही है. सर्वेश कुमार दीक्षित ने बताया कि वह प्रयास कर रहे हैं कि उनसे धनराशि जमा करवाएं.

नए लाभार्थियों के चयन के लिए डूडा से अनुरोध किया है. यह कॉलोनी बहुत खूबसूरत जगह पर बन रही है और जल्द ही रुका हुआ काम शुरू हो जाएगा.
-सर्वेश कुमार दीक्षित,उपाध्यक्ष, झांसी विकास प्राधिकरण

ABOUT THE AUTHOR

...view details