झांसी:प्रदेश की योगी सरकार झांसी में तीन दिन का जलसा कार्यक्रम का आयोजन कर रही है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचकर जलसा का उद्घाटन किया. इस कार्यक्रम के समापन पर 19 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झांसी आ रहे हैं.
रक्षा मंत्री दिल्ली से विशेष विमान से ग्वालियर पहुंचेंगे, उसके बाद फिर वह वहां से हेलीकॉप्टर के द्वारा झांसी पहुंचेगे. झांसी पहुंचकर सेना द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का लोकार्पण करने के उपरांत वह सीधे दतिया पितांबरा पीठ माता के दर्शन करने पहुंचेंगे. इसके बाद वे सीधे झांसी मुक्ता काशी मंच पर राष्ट्र रक्षा समर्पण सर्वे का शुभारंभ करेंगे. बता दें कि 17 और 19 नवंबर को सीएम योगी आदित्यनाथ भी झांसी में रहेंगे.