उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

झांसी में बोले प्रमुख गृह सचिव, तीन इन्फ्रास्ट्रक्चर में बनेगा डिफेंस कॉरिडोर

By

Published : Aug 11, 2019, 4:26 PM IST

यूपी के झांसी में डिफेंस कॉरिडोर बनाया जा रहा है. जिसकी समीक्षा बैठक करने के लिए रविवार को प्रमुख गृह सचिव अवनीश अवस्थी जिले में पहुंचे थे. डिफेंस कॉरिडोर के लिए लगभग 800 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किया गया है.

गृह सचिव ने की समीक्षा बैठक.

झांसी: जिले के एरच थाना क्षेत्र में बन रहे डिफेंस कॉरिडोर की समीक्षा बैठक करने के लिए रविवार को प्रमुख गृह सचिव अवनीश अवस्थी पहुंचे थे. उन्होंने कमिश्नर सहित डीएम और तमाम बड़े अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक के बाद उन्होंने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि डिफेंस कॉरिडोर के लिए लगभग 800 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण हो चुका है, अब सिर्फ 10 प्रतिशत जमीन का ही अधिग्रहण होना बाकी है. प्रमुख सचिव गृह ने जानकारी देते हुए बताया कि इसे तीन इन्फ्रास्ट्रक्चर में बनाया जाएगा.

गृह सचिव ने की समीक्षा बैठक.

प्रमुख गृह सचिव ने समीक्षा बैठक में दी जानकारी

  • जिले के एरच थाना क्षेत्र में बन रहे डिफेंस कॉरिडोर में काफी समय पहले से ही भूमि अधिग्रहण का काम शुरू हो चुका था.
  • जिसके चलते लगभग 90 फ़ीसदी जमीन का अधिग्रहण हो चुका है.
  • 3 इंस्फ्राटेक्चर में डिफेंस कॉरिडोर का निर्माण किया जाएगा.
  • इसके लिए जिले में एक बिजली घर बनाया जाएगा और सड़क का निर्माण करवाया जाएगा.
  • उन्होंने कहा कि पानी की व्यवस्था सुचारू करने के लिए एरच घाट को पूरा करना जरूरी है.
  • डिफेंस कॉरिडोर के लिए देसी एजेंसियों के साथ-साथ कई विदेशी एजेंसियां भी आ रही हैं.
  • उन्होंने डिफेंस कॉरिडोर की जमीन के लिए भी निरीक्षण किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details