झांसी : जिले में दीनदयाल उपाध्याय स्मृति चेतना सप्ताह के समापन के मौके पर राष्ट्रीय सेवा योजना ने बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में कार्यक्रम आयोजित किया. इस दौरान आयोजन कर विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित किया गया. वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के संपत्ति अधिकारी डॉ. डीके भट्ट ने की. मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री डॉ. रवींद्र शुक्ल मौजूद रहे.
'एकात्म मानववाद मनुष्यता के विकास के लिए है'
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री रवींद्र शुक्ल ने कहा कि भारत गांवों में बसता है और उस भारत के विकास के बिना हम एक विकसित राष्ट्र नहीं बन सकते हैं. पंडित दीनदयाल उपाध्याय का एकात्म मानववाद न केवल हमें वह मंत्र देता है बल्कि उसकी प्रक्रिया भी बताता है. वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विश्वविद्यालय के संपत्ति अधिकारी डॉ. डीके भट्ट ने कहा कि एकात्म मानववाद मनुष्यता के विकास के लिए है.