झांसीः के लहचूरा थाना क्षेत्र के बम्होरी ग्राम में कर्ज के चलते बुधवार को एक 25 वर्षीय किसान ने पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक के भाई उमेश अहिरवार ने बताया कि मृतक बृगभान के ऊपर गांव वालों का काफी कर्ज था. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए मऊरानीपुर भेज दिया.
झांसी में कर्ज से परेशान किसान ने दी जान
14:04 November 02
झांसी में कर्ज के चलते बुधवार को एक किसान ने पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
जानकारी के अनुसार, झांसी के ग्राम बम्होरी थाना लहचूरा निवासी बृगभान (25) ने मंगलवार रात अत्यधिक कर्ज होने के चलते खेत में पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक के भाई उमेश अहिरवार ने बताया कि बृगभान के ऊपर गांव वालों का काफी कर्ज था. इसके चलते वह काफी परेशान चल रहा था. खेत में फसल न होने के कारण उसने यह आत्मघाती कदम उठा लिया. घटना की सूचना गांव के प्रधान व थाना लहचूरा पुलिस को दी गई.
घटना की जानकारी होने पर उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिवनारायण सिंह परिहार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मऊरानीपुर पहुंचे और मृतक के परिजनों से मिलकर उनको ढांढस बंधाया. उन्होंने शासन व प्रशासन से मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता देने की मांग की है.
ये भी पढ़ेंःअयोध्या में 14 कोसी परिक्रमा में मची भगदड़, 12 श्रद्धालु घायल