झांसी: जिले में गहरे कुएं में उतरकर सफाई कर रहे अधेड़ की डूबने से मौत हो गई. अचानक रस्सी खुलने पर अधेड़ गहरे पानी में डूब गया.सफाई के दौरान वहां खड़े बच्चों ने अधेड़ का इसका वीडियो भी बनाया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दो घंटे की मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला.
झांसी के कोतवाली थाना क्षेत्र की मंडी चौकी स्थित नगरिया कॉलोनी निवासी अरविंद पुरी (50) बुधवार की सुबह शराब पीकर घर पहुंचे. इसके बाद वह अचानक घर से निकल कर बगल में बने कुएं की सफाई करने के लिए रस्सी से खुद को बांधकर कुएं में उतर गया. इस दौरान कोचिंग के लिए जा रहे बच्चों ने जब अरविंद को कुएं में देखा तो उसे बाहर निकालने के लिए काफी प्रयास किया. लेकिन, अरविंद ने इनकी एक न सुनी और पानी में लटका रहा. इस दौरान बच्चों ने अरविंद का वीडियो भी बनाया. जिसमें अरविंद कमर में रस्सी बांधे पानी में लटका हुआ था. बच्चे उसे बाहर निकलने के लिए कह रहे थे. इसी बीच अचानक रस्सी खुल जाने से अरविंद कुएं के गहरे पानी में डूब गया.
संजय दीक्षित ने बताया कि अरविंद के घर में पत्नी नीलम के अलावा हिमांशी(23) और हर्ष (20) और शुभांशु (19) वर्ष हैं. उन्होंने बताया कि हर शाम को वह दोनों कुएं पर लगभग 2 घंटे बैठा करते थे. अरविंद को तैरना नहीं आता था. आए दिन जब भी उसे गर्मी लगती थी तो वह घंटों कुएं में लटका रहता था. अरविंद को मंगलवार सैलरी मिली थी. जिस कारण वह मंगलवार शाम से ही शराब पी रहा था.
इसे भी पढ़े-बांदा की केन नदी में नहाने गए 4 बच्चों की डूबकर मौत, एक की तलाश जारी