उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पेड़ से लटकता मिला युवक का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप - jhansi police

झांसी जिले के कटेरा थाना क्षेत्र में एक युवक का शव पेड़ से लटकता मिला. मृतक के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है. वहीं सूचना पर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पेड़ से लटकता मिला युवक का शव
पेड़ से लटकता मिला युवक का शव

By

Published : Nov 26, 2020, 10:11 PM IST

झांसी: कटेरा थाना क्षेत्र के एक गांव में गुरुवार को एक युवक का शव पेड़ से लटकता मिला. मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया कि हत्या करने के बाद शव को पेड़ पर टांग दिया गया. वहीं पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हालांकि मामले में अभी तक कोई केस दर्ज नहीं हुआ है.

मृतक के परिजनों का आरोप
दरअसल, कटेरा थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले मृतक के पिता के मुताबिक गांव के दो लड़कों ने उसकी बेटी के साथ दुष्कर्म किया. बेटी पांच महीने की गर्भवती थी. बेटे ने जब आरोपियों से इस बात की शिकायत की तो बुधवार रात तीन लोग बेटे को घर से ले गए और उसकी हत्या कर शव पेड़ से टांग दिया. गुरुवार सुबह जब बेटे की तलाश की तो शव पेड़ से लटकता मिला.

शव पोस्टमार्टम को भेजा
वहीं सीओ मनीष सोनकर ने बताया कि गांव के एक व्यक्ति ने थाने पर आकर सूचना दी कि उसका बेटा खेत पर फसल की रखवाली करने रोज की तरह गया था. गुरुवार को खेत से कुछ दूर पेड़ पर उसका शव लटकता मिला है. सूचना पर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details