केरला एक्सप्रेस हादसा: रेलवे कर्मचारियों ने अपने खर्च पर भेजे मृतकों के शव - jhansi news
बीते दिनों झांसी में ट्रेन से यात्रा के समय भीषण गर्मी की वजह से चार बुजुर्ग यात्रियों की मौत हो गई थी. वहीं चारों शवों का पोस्टमार्टम कराकर रेलवे और लायंस क्लब की सौजन्य से उनके परिजनों के पास तमिलनाडु भेज दिया गया.
रेलवे कर्मचारियों ने अपने खर्च पर भेजें मृतकों के शव
झांसी: केरला एक्सप्रेस में 4 यात्रियों की मौत के बाद रेलवे ने पोस्टमार्टम कराकर उनके परिजनों के पास तमिलनाडु भेज दिया है. शव को केरला एक्सप्रेस में अलग SLR कोच लगाकर रेलवे कर्मचारियों ने अपने खर्चे से से शवों को भेजा है.
- बीते दिनों ट्रेन में यात्रा के समय भीषण गर्मी की वजह से चार बुजुर्ग यात्रियों की मौत हो गई थी, जो कि तीर्थ यात्रा पर निकले हुए थे.
- आगरा से झांसी लौटते समय चार की हालत गंभीर थी, इसमें तीन की मृत्यु तो ट्रेन में हो गई थी और एक यात्री की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई.
- चारों शवो का पोस्टमार्टम कराकर रेलवे और लायंस क्लब की सौजन्य से सभी को केरला एक्सप्रेस से उनके परिजनों के पास तमिलनाडु भेज दिया गया.