झांसी: जिले मेंभसनेह बांध में एक युवक का शव उतराता मिला. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना गुरसराय थाना क्षेत्र की है. मृतक की पहचान ग्राम भसनेह निवासी मोहन पुत्र दयाराम अहिरवार उम्र 35 बर्ष के रूप में हुई है.
मृतक के भाई ने बताया कि एक दिन पहले मोहन एक दिन पहले खेत की रखवाली करने के लिए गया था. उसके बाद वहव वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की. अगले दिन यानी शुक्रवार को जब मृतक का भाई खेतों पर गया तो उसे नदी में शव उतराता मिला.