झांसी: जिले के अंबेडकर चौराहे के पास शुक्रवार को अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है. शव की शिनाख्त अभी नहीं हो पाई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामला जिले के मऊरानीपुर थाना क्षेत्र का है.
अज्ञात व्यक्ति का मिला शव
झांसी जिले में अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने का मामला सामने आया है. मामला मऊरानीपुर थाना क्षेत्र का है.
जानकारी देता पुलिसकर्मी.
जानकारी के अनुसार मृतक चौराहे पर भीख मांगकर अपना जीवन यापन करता था. शुक्रवार को उसका शव अंबेडकर चौराहे के पास पुलिस चौकी के बगल में बने शौचालय के पास मिला. कांस्टेबल राम निवास सिंह ने बताया कि ऐसा प्रतीत होता है कि ठंड के कारण उसकी मौत हुई है. शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया है.