झांसीः तालाब में शव मिलने से मचा हड़कंप - dead body found in pond of baruasagar waterfall
![झांसीः तालाब में शव मिलने से मचा हड़कंप लाब में शव मिलने से मचा हड़कंप](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-14981159-thumbnail-3x2-jhansi.jpg)
15:31 April 10
झांसी के बरुआसागर झरना के तालाब में एक अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने से फैली सनसनी.
झांसी:जिले के बरुआसागर झरना के तालाब में एक व्यक्ति की लाश मिलने से सनसनी फैल गई है.सूचना मिलते ही बरुआसागर थाना प्रभारी वेद प्रकाश पांडे ने हमराहियों के साथ मौके पर पहुंच कर शव को बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
थाना बरूआसागर के झरना स्थित तालाब में रविवार को एक अज्ञात शव तैरता मिला. शव की सूचना मिलते ही नगर में सनसनी फैल गई. शव को देखने के लिए लोगों की भीड़ एकत्र हो गई. सूचना मिलने पर थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू की तो तालाब के किनारे कपड़े रखे हुए मिले. कपड़ो में किसी भी तरह का पैसा या डायरी नहीं मिली. शव को पानी में काफी समय हो जाने के कारण शव फूल चुका था. स्थानीय निवासियों ने भी व्यक्ति की शिनाख्त नहीं कर पाए. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु मेडिकल कॉलेज भेज दिया है. अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है.