उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झांसी: किसानों को परेशानी होने पर क्रय केंद्र प्रभारी पर होगी कार्रवाई- डीडीए सीपी तिवारी - farmers

उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में मंगलवार को उपनिदेशक प्रशासन मंडी परिषद झांसी सीपी तिवारी ने कहा कि किसानों को परेशान करने वाले गेहूं खरीद केंद्र प्रभारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी.

jhansi news
क्रय केंद्र पर जायजा ले रहे डीडीए झांसी सीपी तिवारी

By

Published : May 26, 2020, 10:04 PM IST

झांसी: मंगलवार को डीडीए झांसी सीपी तिवारी ने मोठ तहसील मुख्यालय पर कृषि उत्पादन मंडी समिति में पीसीएफ समिति द्वारा संचालित तीन गेहूं खरीद केंद्र तथा विपणन शाखा द्वारा संचालित गेहूं खरीद केंद्र का निरीक्षण किया.

निरीक्षण के दौरान किसानों ने पीसीएफ द्वारा संचालित गेहूं खरीद केंद्रों पर बारदाना न होने के कारण अक्सर केंद्र बंद रहने की शिकायत की. इस पर डीडीए ने कहा कि कोई भी खरीद केंद्र प्रभारी मनमर्जी नहीं कर सकता है. टोकन व्यवस्था के तहत जिन किसानों का नाम आए उनका गेहूं नियम अनुसार तौला जाना चाहिए. बारदाना की व्यवस्था समय सीमा के भीतर कराई जाए. इन कार्यों में लापरवाही करने पर संबंधित केंद्र प्रभारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी.

डीडीए के निरीक्षण के दौरान विपणन शाखा तथा क्रय-विक्रय द्वारा संचालित गेहूं खरीद केंद्रों द्वारा ही गेहूं की खरीद की जा रही थी. अन्य दो गेहूं खरीद केंद्र बंद मिले. पीसीएफ द्वारा संचालित गेहूं केंद्र प्रभारियों ने खरीदे गए गेहूं की उठान न होने की शिकायत की. इस अवसर पर विपणन शाखा के गेहूं बेच रहे किसान देवेन्द्र पटेल सेरसा तथा हरीराम भरोसा से जानकारी ली. इस दौरान क्षेत्रीय विपणन अधिकारी सीपी सिंह, मण्डी सचिव ओंकार नाथ तिवारी, महेंद्र सिंह, राजीव यादव, विनोद केवट लिपिक, सतेन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details