झांसी: जनपद के मोठ थाना क्षेत्र स्थित नेशनल हाईवे पर सड़क दुर्घटना हुई. मुंबई से प्रवासी मजदूरों को लेकर डीसीएम आ रहा था. बीच रास्ते में डीसीएम ने आगे चल रही ट्रक में टक्कर मार दी. इस कारण डीसीएम में सवार 20 प्रवासी मजदूर घायल हो गए. सभी घायलों को स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया. बाद में इनको झांसी मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया है.
झांसी: डीसीएम ने ट्रक में मारी टक्कर, 20 प्रवासी मजदूर घायल - प्रवासी मजदूर घायल
उत्तर प्रदेश के झांसी में डीसीएम ने ट्रक में टक्कर मार दी. इस वजह से डीसीएम में सवार 20 प्रवासी मजदूर घायल हो गए. इनको झांसी मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया है.
डीसीएम ट्रक सामने से आ रही ट्रक से जा टकराया.
मजदूरों का इलाज कर रहे डॉक्टर देवेंद्र कौशल ने बताया कि मोठ थाना क्षेत्र के खिल्ली गांव के प्रवासी मजदूर डीसीएम में सवार थे. तेज रफ्तार डीसीएम आगे चल रहे ट्रक से जा टकराया.
ड्राइवर को नींद को झोंका आने के कारण दुर्घटना हुई. पुलिस ने सभी मजदूरों को स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. इलाज के दौरान 20 मजदूरों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें झांसी मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया.