झांसी :जिले के नवाबाद थाना क्षेत्र के मैरी गांव में गुरुवार को 12वीं कक्षा की छात्रा ने जान दे दी. बताया जाता है कि छात्रा घर की छत पर थी, मां उसे नीचे आने के लिए कई बार आवाज दे रही थी. इसके बावजूद छात्रा नीचे नहीं पहुंची. इससे नाराज होकर मां ने उसे थप्पड़ मार दिया था. इससे आहत होकर छात्रा ने यह कदम उठाया. हालत बिगड़ने पर छात्रा को परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे थे. यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
नवाबाद थाना क्षेत्र के मेडिकल कॉलेज के पीछे मैरी गांव निवासी रोहित ने बताया कि उसकी छोटी बहन मोनिका (17) पुत्री हीरालाल छत पर मौजूद थी. गुरुवार सुबह करीब 8 बजे मां ने उसको छत से नीचे आने के लिए कई बार आवाज लगाई. इसके बावजूद मोनिका नीचे नहीं आई. इस पर मां खुद छत पर चली गई. मां ने मोनिका को डांटने के साथ उसे थप्पड़ भी मार दिया. इस बात का मोनिका को बहुत बुरा लग गया.