झांसीःजिले से सटे मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में 200 से अधिक दलितों ने मजबूरन धर्मपरिवर्तन की मांग की है. शिवपुरी के मनपुरा गांव की कुल आबादी करीब 5 हजार है. इसमें 50 प्रतिशत आबादी एससी जाति के लोगों की है. इसमें बरार समाज के लोग भी रहते हैं. इलाके में करीब 5 सौ साल पुराना ऐतिहासिक चतुर्भुज मंदिर है, जहां सभी पूजा करते है. लेकिन, कुछ दिनों से दलित समाज के लोग भयभीत हैं. ये लोग जिलाधिकारी से मध्य प्रदेश विधान सभा चुनाव से पहले धर्म परिवर्तन की मांग कर रहे हैं. ईटीवी भारत ने धर्मपरिवर्तन की मांग करने वाले लोगों से बातचीत की और इसकी वजह तलाशने की कोशिश की.
मनपुरा गांव के निवासी विजय बरार ने ईटीवी से बताया कि गांव के ऐतिहासिक चतुर्भुज मंदिर में उनका समाज मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कराना चाहते हैं. इसके लिए उन्होंने मंदिर के ट्रस्ट के अध्यक्ष महन्त आनंद गिरी महाराज और पिछोर एसडीएम से सहमति ले ली थी. 21 मई को मंदिर में मां सरस्वती की स्थापना होनी थी. मूर्ति स्थापित करने के लिए मन्दिर के भीतर निर्माण कार्य भी करा लिया गया था. इस धार्मिक आयोजन में करीब 4 से 5 हजार लोगों के लिए भण्डारे के आयोजन की भी तैयारी कर ली गई थी. इसके साथ ही भौंती थाना पुलिस को भी सूचना दी गई थी.
विजय बरार ने बताया कि 21 मई को जब समाज के लोग मां सरस्वती की मूर्ति लेकर मन्दिर में पहुंचे, तो मन्दिर के पुजारी पवन कोटिया और उनके छोटे भाई राम बिहारी कोटिया ने मुख्य दरवाजे को बंद कर दिया. उस वक्त पुलिस भी मौके पर मौजूद थी. पुलिस ने मंदिर के पुजारी को समझाने का प्रयास किया. लेकिन, उन्होंने दरवाजा नहीं खोला. इसके बाद पुजारी ने गांव के कुछ स्वर्ण समाज के दबंगों को बुला लिया. उन लोगों ने उन्हें अछूत कहकर अपमानित किया. इसके बाद मां सरस्वती की प्रतिमा मन्दिर में नहीं रखने दी.
विजय बरार ने कहा, 'जब हमें हिन्दू ही नहीं समझा जा रहा और तो फिर हमें हिन्दू धर्म में रहने का क्या मतलब. इसी बात से आहत होकर हम सभी धर्म परिवर्तन करना चाहते हैं. इसके लिए हमने प्रशासन को पत्र लिखा है. हमारी मांग है कि दबंगों पर कार्रवाई हो या फिर हमें धर्म परिवर्तन की मंजूरी दी जाए. 2 दिन से एक टीकमगढ़ के राजा सागर देव सिंह इस मंदिर को अपना पुश्तैनी मंदिर बता रहे हैं. इसे वह अपनी पुस्तैनी संपत्ति होने का दावा कर रहे हैं. अगर वह इस मंदिर को उनकी संपत्ति होने का कागजात या प्रमाणित दस्तावेज दिखा दें. तो हम मंदिर में मूर्ति स्थापित नहीं करेंगे.'