उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फौजी बनकर चश्मा कारोबारी से की ठगी, गूगल पे से उड़ा दिए 90 हजार रुपये

यूपी के झांसी में साइबर ठग ने फौजी बनकर चश्मा कारोबारी को ठग लिया. दरअसल ठग ने पेमेंट भुगतान के नाम पर चश्मा कारोबारी के गूगल पे से 90 हज़ार रुपये उड़ा दिए. दुकानदार शोभित अरोड़ा की शिकायत पर नवाबाद थाने में दो अज्ञात जालसाजों के खिलाफ धारा 420 और 66डी आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है. नवाबाद थाना पुलिस ने केस दर्ज कर पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरू कर दी है.

साइबर ठगी
साइबर ठगी

By

Published : Sep 12, 2021, 10:55 PM IST

झांसी: जनपद के नवाबाद थानाक्षेत्र में एक प्रतिष्ठित चश्मा कारोबारी से एक ठग ने फौजी बनकर फोन कॉल से नब्बे हजार रुपये की ठगी कर ली. ठगी के शिकार दुकान मालिक की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात जालसाजों के खिलाफ केस दर्ज किया है और मामले की पड़ताल कर रही है. हैरत की बात यह है कि एक बार शिकार बनाने के बाद उस जालसाज ने उसी दुकानदार को फिर से ठगी का शिकार बनाने की कोशिश की. हालांकि रुपये गंवाने के बाद अलर्ट दुकानदार दुबारा इस झांसे में नहीं आया.

दरअसल, झांसी के सिविल लाइन में स्थित चश्मे की दुकान के संचालक शोभित अरोड़ा के पास एक फोन आया. फोन करने वाले व्यक्ति ने झांसी जनपद में ही खुद को सेना में कार्यरत बताया. इसके बाद उसने फोन पर कुछ चश्मे तैयार करने के ऑर्डर दिए. कुछ समय बाद जब चश्मे तैयार हो गए तो उसने चश्मे वाले को इसे डिलीवर कराने को कहा. इस पर दुकान संचालक ने भुगतान की मांग की. दोनों के बीच गूगल पे से भुगतान की बात हुई. पहले दुकान संचालक ने अपने गूगल पे से एक रुपये ट्रांसफर किये. इसके बाद जालसाज ने दो रुपये ट्रायल के तौर पर ट्रांसफर की बात कही.

शोभित के मुताबिक, दूसरी तरफ़ से दो रुपये ट्रांसफर के नाम पर एक लिंक आया, उसके बाद लगातार दस-दस हज़ार कर सत्तर हजार रुपये अकाउंट से कट गए और कुछ देर बाद 19,999 रुपये खाते से और उड़ गए. इस तरह कुल 89,999 रुपये खाते से उड़ गए. शोभित अरोड़ा की शिकायत पर नवाबाद थाने में दो अज्ञात जालसाजों के खिलाफ धारा 420 और 66डी आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है. नवाबाद थाना पुलिस ने केस दर्ज कर पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details