उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झांसी: खोले गए जन सुविधा केंद्र, किसान गेहूं खरीद का करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन - झांसी डीएम आन्द्रा वासमी समाचार

यूपी के झांसी में अब किसानों की असुविधा को देखते हुए डीएम ने जन सुविधा केंद्र खुलवा दिए हैं. किसान यहां अपना रजिस्ट्रेशन करा सकता हैं.

jhansi dm news
डीएम ने जन सुविधा केंद्र खोलने के दिए निर्देश

By

Published : Apr 17, 2020, 9:53 AM IST

झांसी : कोरोना वायरस के चलते देश में लॉकडाउन 19 दिन के लिए बढ़ाया गया है. जिसके चलते किसान अपनी फसल बेचने में समस्या हो रही थी. गेहूं खरीद के लिए किसानों का रजिस्ट्रेशन कराया जा रहा है. किसानों की सुविधा को देखते हुए डीएम ने जन सुविधा केंद्र खोलने के आदेश दिए हैं. डीएम ने कहा कि किसान जन सुविधा केद्र पर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते है.

डीएम आन्द्रा वामसी ने बताया कि जिले में जन सुविधा केंद्रों को लॉकडाउन से मुक्त कर दिया गया है. किसान गेहूं क्रय केंद्रों पर भीड़ न लगाएं. किसान अपना रजिस्ट्रेशन कराने के बाद ऑनलाइन टोकन प्राप्त कर लें. डीएम ने कहा कि अगर जन सुविधा केंद्र पर किसी भी प्रकार की अव्यवस्था फैलाई गई तो धारा 188 के तहत कार्रवाई की जाएगी और केंद्र भी बंद करा दिए जाएंगे.

सोशल डिस्टेंसिंग के लिए दिए गए निर्देश
जिला प्रशासन के मुताबिक जन सुविधा केंद्र किसानों के गेहूं रजिस्ट्रेशन के लिए खोला गया है. सीएससी पर कार्मिक और कृषकों के बीच एक मीटर की दूरी सुनिश्चित कराई जाए तथा चूना घेरा बनाकर स्थान निश्चित किया जाए. यदि कृषक के बैठने की सुविधा है तो वह भी निश्चित दूरी पर बैठना सुनिश्चित हो.

जन सुविधा केंद्र पर सैनिटाइजर, मास्क, ग्लव्स का प्रयोग अनिवार्य रूप से कराया जाए. यदि मास्क नहीं है तो गमछा या तौलिया से मुंह ढका जाय. गेहूं खरीद समीक्षा के दौरान डीएम ने कहा कि किसान अपने मोबाइल से पंजीकरण करना चाहता है तो खाद एवं रसद विभाग की वेबसाइट से पंजीकरण कर सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details