उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सर्राफ की दुकान से नकदी और जेवर से भरा बैग ले उड़ा टप्पेबाज - जेवरों की दुकान से लाखों का सामान ले गया बदमाश

उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में एक सराफा कारोबारी की दुकान से एक टप्पेबाज जेवर और रुपयों से भरा थैला लेकर फरार हो गया. टप्पेबाजी की यह घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है.

जांच करती पुलिस
जांच करती पुलिस

By

Published : Nov 25, 2020, 12:07 PM IST

झांसीःजिले के सीपरी बाजार थानाक्षेत्र में मंगलवार को एक सराफा कारोबारी की दुकान से एक टप्पेबाज जेवर और रुपयों से भरा थैला लेकर फरार हो गया. टप्पेबाजी की यह घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाश की तलाश में जुटी है.

हेलमेट पहने था बदमाश
बताया जा रहा है कि आवास विकास स्थित सराफा कारोबारी सुंदर मंगलवार को दोपहर के समय अपनी दुकान से कुछ देर के लिए बाहर निकला. इसी दौरान हेलमेट पहने एक युवक दुकान में घुसा और काउंटर पर किसी को न देख वहां रखा बैग लेकर भाग निकला. इस बैग में जेवर और नकदी रखे हुए थे. टप्पेबाज कितने का सामान ले गया, इस बात का आंकलन किया जा रहा है.

नहीं दी तहरीर
एसपी सिटी विवेक त्रिपाठी ने बताया कि अभी तक इस घटना की तहरीर नहीं मिली है. तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी. हालांकि सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी. प्रथम दृष्टया यह किसी टप्पेबाज गिरोह का काम प्रतीत हो रहा है. खुलासे के लिए टीमें पहले से ही गठित कर दी गई हैं. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है.

इसे पढ़ेंः कानपुर देहात: सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई चोरी की वारदात

ABOUT THE AUTHOR

...view details