झांसी: जनपद के उजियान गांव के पास बेतवा नदी में मंगलवार को मछली पकड़ने के लिए डाले गए जाल में एक मगरमच्छ फंस गया. गांव के कुछ लोगों ने मछली पकड़ने के लिए रात के समय नदी में जाल डाला था. सुबह जब लोगों ने जाल देखा तो उसमें मगरमच्छ फंसा दिखाई दिया, जिसके गांव में हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ को नदी से बाहर निकाला.
- बेतवा नदी में मछली की जाल में मगरमच्छ फंसने से हड़कंप मच गया.
- सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने उसे बाहर निकाला.
- टीम ने मगरमच्छ को जीवित बचाने की कोशिश की, लेकिन कोशिश नाकाम रही.