उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भूत बोला-चलो आग लगाते हैं, पत्नी ने दी दी जान, मरते वक्त पति को बताई सच्चाई - झांसी में भूत की न्यूज

झांसी में एक महिला ने जान दे दी. बताया जा रहा है कि महिला के ऊपर भूत प्रेत का साया था. इसके चक्कर में ही उसने अपनी जान दे दी.

Etv bharat
Etv bharat

By

Published : Jul 26, 2023, 9:13 PM IST

Updated : Jul 26, 2023, 9:56 PM IST

झांसीः जिले में एक नवविवाहिता ने अपनी जान दे दी. परिजनों का कहना है कि एक महीने पहले ही उसकी शादी हुई थी. परिजनों का कहना है कि मरते समय नवविवाहिता ने जानकारी दी थी कि उसे किसी भूत ने कहा था कि चलो शिवानी आग लगाते हैं. इसके बाद उसने जान दे दी. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया.

पति और जीजा ने दी यह जानकारी.

जानकारी के मुताबिक, झांसी के टहरौली थाना क्षेत्र में 1 पहले शिवानी (19) की नवल किशोर से शादी हुई थी. उसका पति नवल किशोर मजदूरी करता है. उसके माता पिता का बचपन में ही देहांत हो गया था. पति के मुताबिक 20 जुलाई को ही उसकी पत्नी दूसरी बार ससुराल से घर आई थी. वह शनिवार सुबह आठ बजे काम के लिए निकल गया. पत्नी घर पर काम कर रही थी. लगभग नौ बजे उसकी पत्नी घर के बाहर आई और जोर-जोर से चिल्लाने लगी. मोहल्ले वालों ने उसे अधजली अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया. मेडिकल कॉलेज में बुधवार को इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.

पति ने बताया कि अस्पताल में भर्ती पत्नी ने मरने से पहले बताया था कि घटना के दिन वह घर का सारा काम कर नहाने के बाद अकेली बैठी थी. अचानक कोई प्रेत आया और बोला कि चलो शिवानी आग लगाते हैं. इसके बाद अचानक आग लग गई और इसके बाद उसे कुछ भी नहीं पता. पति नवल ने बताया की उसकी ससुराल वालों ने उसकी इस परेशानी के बारे में बताया भी था लेकिन वह तांत्रिकों के दिखाने के अलावा डॉक्टर से भी उसका इलाज करवा रहा था।

शिवानी के जीजा उमाकांत ने बताया की शिवानी छः बहनें हैं. शिवानी पांचवे नंबर की थी. शिवानी से बड़ी बहन के साथ उसका विवाह हुआ है. शिवानी पर कोई ऊपरी चक्कर था. चार दिन पहले ही उसे एक तांत्रिक के पास ले गए थे. भभूत खिलाते ही उस पर प्रेतात्मा आ गई थी. पूछने पर प्रेतात्मा ने कोई जवाब नहीं दिया था. इतना जरूर कहा था कि दो दिन में शिवानी को अपने साथ लेकर जाएगी. तांत्रिक ने भभूत खिलाकर उसके सही होने की बता कही थी.इसके बाद ही उसे ससुराल भेज दिया था. वहीं, पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया.

ये भी पढ़ेंः चार साल की बच्ची से रेप के दोषी को फांसी की सजा, 77 दिन में फैसला, जज बोले-ये घिनौना काम कोई हैवान ही कर सकता है

ये भी पढ़ेंः बिजनौर में दादी पर पोते की हत्या का आरोप, कई दिनों तक पीटा और भूखा-प्यासा रखा

Last Updated : Jul 26, 2023, 9:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details