झांसी:जिले के बसरिया गांव में बकरी के खेत में घुस जाने के विवाद में लाठियों से पीटकर महिला की हत्या कर दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को झांसी मेडिकल कॉलेज की मोर्चरी में रखवाया गया है. पंचनामा भरकर पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम कराया गया है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.
नीलेंद्र ने बताया कि बुधवार को बसरिया गांव निवासी उसकी सास पुख्खन देवी (40) अपनी बकरियाें को चराने के लिए खेतों की तरफ गई थी. बकरियां चरते चरते किसी तरह से मानवेंद्र सिंह के खेत में घुस गई. जब मानवेंद्र सिंह ने बकरियों को अपने खेत में घुसा देखा तो पुख्खन देवी से झगड़ा करने लगा. विवाद ज्यादा बढ़ने पर मानवेंद्र ने लाठी से पुख्खन देवी को लाठी से मारना शुरू कर दिया. जिसमें पुख्खन बुरी तरह घायल हो गई.
घायल होने के बाद पुख्खन देवी लगभग एक घंटे तक खेत पर ही घायल अवस्था में पड़ी रही. आरोपी मानवेंद्र के दादा ने पीड़िता के घर जाकर बताया कि पोते (मानवेंद्र) ने पुख्खन को पीट दिया है, वह खेत पर घायल पड़ी हुई है. इसके बाद परिजन खेत पर पहुंचे और पुख्खन को मऊरानीपुर सीएचसी पर ले गए. जहां से हालत गंभीर होने पर झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. जहां इलाज के दौरान गुरुवार को सुबह उसकी मौत हो गई.
नीलेंद्र ने बताया कि पुख्खन के एक बेटा रवि और एक बेटी ज्योति है. दोनों की शादी हो चुकी है. पति मजदूरी और खेती करते हैं. एसपी ग्रामीण गोपीनाथ सोनी का कहना है कि बकरी के खेत में घुसने के विवाद में महिला की हत्या हुई है. तहरीर लेकर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया जा रहा है. पूरे मामले की जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें: कांग्रेस वरिष्ठ नेता नजीर अहमद समेत पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज, यह था कारण