झांसी : जिले के पूंछ थाना क्षेत्र में ससुर की धमकी और पत्नी के रोज-रोज के झगड़े से परेशान होकर एक युवक ने जान दे दी. युवक के परिवार के लोगों ने ससुरालियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने घटना के संबंध परिजनों से जानकारी ली. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
2014 में हुई थी शादी :युवक के बहनोई सेसा निवासी मोहम्मद शरीफ ने बताया कि पूंछ थाना क्षेत्र अमरौक साईं कुआं निवासी चांद बाबू (35) पुत्र जान मोहम्मद उनका साला था. उसकी शादी 2014 में जालौन उरई के चोरसी निवासी नसीम की पुत्री परवीन से हुई थी. दोनों का 5 साल का लड़का भी है. शादी के बाद से चांद बाबू पत्नी और बच्चों के साथ घर से अलग रहता था. घर में आए दिन झगड़े की वजह से उसके मां-बाप अपने छोटे लड़के के साथ झांसी में रहते हैं. चांद बाबू काफी सीधा था, जबकि परवीन काफी झगड़ालू थी. उसकी रिश्तेदार या मोहल्ले में किसी से नहीं बनती थी. शनिवार की सुबह सुबह दोनों के बीच जमकर झगड़ा हुआ था. परवीन ने मायके में फोन कर दिया था. इस पर चांद बाबू के ससुर ने सबके सामने जूते मारने की धमकी दी थी.