झांसी:कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुरुवार शाम को गुलारा गांव के पास एक भीषण सड़क हादसा (Jhansi Road Accident) हो गया. इसमें एक तेज रफ्तार कार ने पैदल जा रही 8 महिलाओं को कुचल दिया. इनमें 4 महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 4 महिलाओं को इलाज के लिए झांसी के मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया. झांसी में सड़क दुर्घटना (Jhansi Road Accident) में घायल दो महिलाओं की हालत नाजुक बतायी जा रही है.
वहीं मौके पर मौजूद भीड़ ने झांसी में सड़क हादसा होने के बाद भाग रहे कार चालक को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने कार चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की. राहगीरों से मिली जानकारी के मुताबिक कार चालक नशे की हालत में था. वह सीधे खड़ा तक नहीं हो पा रहा था.
महिलाओं को 100 मीटर तक घसीट कर ले गयी कार: मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार गुलारा गांव की 8 महिलाएं हर रोज की तरह खेत में में गयीं. ये सभी मजदूरी करती हैं. वो धान रोप कर शाम को खेत से पैदल अपने घर को लौट रही थी. कुछ महिलाओं ने अपने सिर पर चारे की गठरी भी रखी हुई थी.
जब वो गांव के पास पहुंची, तभी कानपुर की तरफ से तेज रफ्तार में आ रही कार ने उनको कुचल दिया. टक्कर के बाद कार चालक 2 महिलाओं को बोनट पर करीब 100 मीटर तक घसीटते हुए ले गया. इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 6 महिलाओं का मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया. इनमें इलाज के दौरान घायल दो महिलाओं की मौत हो गयी. (Crime News Jhansi)
ये भी पढ़ें- सीमा-अंजू ही नहीं, लखनऊ में मिली पाकिस्तानी उजमा ने भी प्यार के लिए पार की थी सरहद