झांसी:कुछ छात्रों ने अपने दो दोस्तों को शराब पिलाई और आर्मी के जंगली इलाके में ले जाकर नग्न कर जमकर पिटाई की और वीडियो बनाया. इसके बाद वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. मोहल्ले में बेटे की बदनामी होने पर परिजनों ने चौकी में शिकायत की. वहीं, पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर आरोपी छात्रों को हिरासत में लिया और पूछताछ की.
10वीं के छात्रों ने 2 सौ रुपये के लिए अपने दोस्त को नवाबाद थाना क्षेत्र के रिसाला के जंगल में लेजाकर जमकर मारपीट की. सिर्फ मारपीट ही नहीं, बल्कि उसको नग्न कर वीडियो बनाकर वायरल भी कर दिया. मोहल्ले में वीडियो वायरल होने की जानकारी होने पर पिता ने थाने में शिकायत की. उन्होंने बताया कि उनके बेटे ने लगभग दो माह पहले अपने दोस्त को 2 सौ रुपये उधार दिए थे. बेटे ने जब पैसे मांगे तो दोस्तों के साथ उसका विवाद हो गया. लेकिन, बाद में आपसी बातचीत से खत्म हो गया. इसके बाद भी उसका दोस्त उससे रंजिश रखने लगा.
उन्होंने बताया कि सोमवार को उनका बेटा अपने दोस्त के साथ किसी पार्क में बैठा हुआ था. उसी समय उसका दोस्त आया और बोला कि चलो हम लोग आर्मी इलाके की फायरिंग रेंज में चलते है. वहां हो रही सेना की फायरिंग देखेंगे. बेटा उनके साथ एक कार में बैठकर चला गया. कुछ देर बाद रिसाला के जंगल में दो दोस्त और आ गए, जोकि पहले से शराब पीये हुए थे. उन लोगों ने उनके बेटे और उसके दोस्त को जबरन शराब पिलाई. इसके बाद सभी ने मिलकर बेल्ट और लकड़ियों से उसके बेटे की जमकर पिटाई की. इसके अलावा वीडियो बनाते हुए बेटे के जबरन कपड़े उतरवाकर नग्न कर दिया. साथ ही धमकाया भी कि शिकायत की तो खत्म कर देंगे.