झांसी: जनपद में गुरुवार की शाम एक भीषण सड़क हादसा हो गया. जहांचौरासी कोस की परिक्रमा करने मथुरा वृंदावन जा रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को एक अनियंत्रित ट्रक ने पीछे से जोरदार टक्कर मारी दी. इस हादसे में ट्रॉली में सवार करीब 9 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनमें से 2 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. हादसे में घायल लोग मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के रहने वाले बताए जा रहे हैं.
Jhansi Road Accident: मथुरा जा रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, नौ घायल - Mathura Vrindavan
21:50 July 20
झांसी में भीषण सड़क हादसा
मध्य प्रदेश के जनपद छतरपुर निवासी कुछ श्रद्धालु ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार होकर चौरासी कोस की परिक्रमा करने वृंदावन मथुरा जा रहे थे. शाम करीब 7 बजकर 30 मिनट के करीब श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली झांसी कानपुर नेशनल हाइवे पर पहुंची थी. इसी दौरान हाइवे पर मंगलम फिलिंग स्टेशन अमरगढ़ के पास एक अनियंत्रित ट्रक ने श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. हादसे के बाद ट्रैक्टर ट्रॉली सड़क किनारे पलट गई. इस हादसे में 9 श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए. श्रद्धालुओं की चीख-पुकार सुनकर मौके पर ग्रामीण एकत्र हो गए. ग्रामीणों ने तुरंत मामले की जानकारी पुलिस को दी. सूचना पर पुलिस मौके पर एंबुलेंस लेकर पहुंच गई. पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. जहां दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस ने ट्रक संख्या WB 23 F 6041 को हिरासत में ले लिया है.
जानकारी के अनुसार बुंदेलखंड के लोग बाहर के खाने पर कम और खुद के बनाए हुए खाने पर ज्यादा विश्वास करते हैं. इस वजह से ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार श्रद्धालुओं ने खाने-पीने का सभी सामान भी रखा था. इसके साथ ही श्रद्धालुओं ने ट्रैक्टर ट्रॉली में गैस से भरा हुआ एक सिलेंडर भी रखा हुआ था. ट्रक की टक्कर से सिलेंडर गिरकर सड़क किनारे पहुंच गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गैस सिलेंडर फटने से एक बड़ा हादसा हो सकता था.
यह भी पढे़ं- Watch Video: 100 फीट ऊंची टंकी पर चढ़ी महिला, 80 लाख दिलाने की जिद पर अड़ी
यह भी पढे़ं- स्ट्रीट लाइट पोल की चपेट में आने से दो भाइयों की मौत, परिजनों ने किया चक्काजाम