झांसी :जिले के बड़ागांव इलाके में पति और पत्नी ने जान दे दी. पति ने पत्नी को प्रेमी से बात करते रंगे हाथ पकड़ लिया था. इसे लेकर पति और पत्नी में विवाद हो गया. इससे नाराज पत्नी ने शुक्रवार की रात को जान दे दी. पत्नी की मौत के बाद शनिवार की तड़के पति ने भी जान दे दी. मौत से पहले युवक ने साले को पत्नी की सच्चाई बता दी. अंतिम बार पत्नी का चेहरा दिखाने की इच्छा भी जाहिर की. इलाज के दौरान कुछ ही देर में उसकी भी मौत हो गई. पुलिस घटना की जांच कर रही है.
बड़े भाई की साली से की थी शादी :मामला बड़ागांव थाना क्षेत्र के पारीछा कॉलोनी का है. महिला के भाई हरिशंकर ने बताया कि उसके जीजा अरविंद रायकवार (32) जेसीबी चलाते थे. उनके बड़े भाई की शादी मध्य प्रदेश के डबरा के ग्राम हरिपुरा में हुई थी. शादी के बाद विवाहिता की दूसरी बहन राजेंद्री (30) का भी बहन के यहां आना-जाने होने लगा. इस दौरान बड़े जीजा के छोटे भाई अरविंद और राजेंद्री के बीच की नजदीकियां बढ़ गईं. जब यह बात घर वालों को पता चली तो उन्होंने 2012 में दोनों की शादी करा दी. दोनों एक-दूसरे के साथ काफी खुश थे. उनके दो बच्चे दस साल की बेटी राधा और सात साल का बेटा डुग्गू है.
इंस्ट्राग्राम पर हुई दिल्ली के युवक से दोस्ती :हरिशंकर ने बताया कि उसके जीजा अरविंद ने मौत से पहले उसे बताया कि राजेंद्री की इंस्ट्राग्राम के जरिए दिल्ली के एक युवक से दोस्ती हो गई थी. वह अक्सर उसी से बात किया करती थी. इससे उसका पति से विवाद होता था. शुक्रवार रात को दोनों मामा की लड़की के जन्मदिन पार्टी में गए थे. वहां मौका पाकर राजेंद्री युवक से बात करने लगी. किसी रिश्तेदार ने अरविंद को ये बात बता दी. अरविंद ने पत्नी को रंगे हाथ पकड़ लिया. इसके बाद वह पत्नी को बिना कुछ कहे और बिना खाना खाए ही पत्नी और बच्चों को लेकर अपने घर आ गया.
घर लौटने पर विवाद :घर लौटने पर दोनों के बीच जमकर विवाद हुआ. इसके बाद राजेंद्री ने जान देने की कोशिश की. हालत बिगड़ने पर उसे झांसी के मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए ले जाया गया. यहां तीन घंटे के इलाज के बाद उसकी मौत हो गई. इसके एक घंटे बाद अरविंद ने भी जान दे दी. मौत से पहले अरविंद ने एक बार राजेंद्री का चेहरा देखने की इच्छा जताई थी. जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.