झांसीःबबीना थाना क्षेत्र में हुई आदिवासी किशोरी हत्याकांड का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है. पुलिस ने इस मामले में किशोरी के चचेरे भाई को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार आरोपी भाई शराब पीने और पोर्न फिल्में देखने का आदी है.
एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार ने बताया कि शास्त्री नगर क्षेत्र की रहने वाली 17 वर्षीय किशोरी गुरुवार की शाम घर से बाहर खेतों की ओर गई थी, लेकिन वह घर वापस नहीं लौटी. किशोरी के परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला. दूसरे दिन शुक्रवार को जल निगम के नए प्लॉट में किशोरी का खून से लथपथ शव पड़ा मिला था. किशोरी के शरीर पर कपड़े भी नहीं थे. किशोरी की पहचान छिपाने के लिए उसका चेहरा बुरी तरह से कुचल दिया गया था. शव के पास ही एक युवक की फोटो और किशोरी का दुपट्टा पड़ा हुआ था. पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच पड़ताल में जुटी थी.
एसपी सिटी ने बताया कि आदिवासी किशोरी हत्याकांड के मामले में कई टीमों का गठन किया गया था. स्वॉट, बबीना और महिला थाना प्रभारी की टीम आरोपियों की तलाश में जुटी थी. इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि इस हत्याकांड में मृतका के चचेरे भाई का हाथ है. शक के आधार पर पुलिस ने उसे दबोचकर कड़ाई से पूछाताछ की. पुलिस की कड़ाई से पूछताछ में आरोपी ने हत्या करने का जुर्म कबूल कर लिया.