झांसी: उत्तर प्रदेश के झांसी रेलवे कारखाने में कार्यरत एक कर्मचारी और उसके बेटे पर एक व्यक्ति ने ठगी करने का आरोप लगाया है. आरोप है कि पीड़ित से सरकारी नौकरी के नाम पर दस्तावेज लेकर बैंक अकाउंट खुलवा लिया गया, इसके बाद अलग-अलग शहरों में सैंकड़ों लोगों से फर्जीवाड़ा कर पैसे मंगाए गए. उसके द्वारा पुलिस अधिकारियों का चक्कर काटने और मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत के बाद भी सुनवाई नहीं हुई. पीड़ित पिता ने झांसी जिला अदालत पहुंचकर अपने अधिवक्ता के माध्यम से न्याय की गुहार लगाई है. न्यायालय ने मामले को गंभीरता से लेते हुए दोनों ही आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का आदेश दिया है.
देश में जैसे-जैसे टेक्नोलॉजी बढ़ रही है, वैसे-वैसे अपराधी साइबर फ्रॉड करने के नए-नए तरीके निकालकर आम जनता को अपनी ठगी का शिकार बना रहे हैं. ऐसे ही एक मामला झांसी के रक्सा थाना क्षेत्र से सामने आया है. यहां रक्सा निवासी हरप्रसाद ने जिला न्यायालय में प्रार्थना पत्र देते हुए न्याय की गुहार लगाई है. पीड़ित ने बताया कि वह एक मजदूर है. उसका बेटा मनीष वर्मा झांसी में 4 हजार रुपये प्रतिमाह पर कपड़े की दुकान पर काम करता था. रास्ते में आते-जाते पिछले साल उसके बेटे की मुलाकात झांसी के प्रेम नगर थाना क्षेत्र निवासी जितेंद्र सैनवार से हुई. जितेंद्र ने उसके बेटे को बताया की उसके पिता दिलीप कुमार झांसी रेलवे में नौकरी करते हैं. उसके पिता की कई जगह अच्छी जान पहचान है.
इस दौरान जितेंद्र ने अपने पिता के माध्यम से उसके बेटे को संविदा पर उसकी नौकरी लगवाने का लालच दिया. इस लालच के बीच जुलाई 2022 में उसके बेटे के सारे जरूरी दस्तावेज और 50 हजार रुपए ले लिया. इसके बाद वह अपने बेटे के साथ कई बार जरूरी कागजों के साथ दिलीप, जितेंद्र सैनवार और सचिन सैनवार से मुलाकात करने उनके घर पहुंचा. यहां दोनों ने उसके बेटे मनीष से कई कागजातों पर फर्जी हस्ताक्षर करा लिया. एक वर्ष तक जब उसके बेटे को नौकरी नहीं मिली तो उसने कागजात और पैसे दिलीप और उसके दोनों बेटे जितेंद्र सैनवार और सचिन सैनवार से वापस मांगने पहुंच गए. इस दौरान दोनों पैसा देने से मना कर दिया.
पीड़ित ने आरोप लगाया कि इसी दौरान दिल्ली पुलिस के दरोगा सुन्दर पाल का उसके पास फोन आया, फोन में उससे कहा गया कि तुम्हारे लडके के खाते में कुछ पैसे आ रहे हैं, जो लोगों से धोखाधड़ी कर मंगवाए जा रहे हैं. इस बात की जानकारी होने पर वह हैरान हो गया. पीड़ित ने बताया कि उसका बेटा कभी दिल्ली गया ही नहीं और न ही कोई बैंक में खाता खुलावाया है. इसके बाद दिल्ली से आई पुलिस उसके बेटे को गिरफ्तार कर जेल भेज दी.