झांसी :जिले के एक थानेदार ने दो दिलों को जुदा होने से पहले उन्हें जोड़ने का काम किया. घर से भागे प्रेमी और प्रेमिका की थाने में गुमशुदगी दर्ज होने के बाद पुलिस ने दोनों को हिरासत में लिया था. पुलिस ने दोनों के परिजनों की काउंसलिंग की. नतीजतन दोनों पक्ष प्रेमी और प्रेमिका का निकाह करने के लिए राजी हो गए. इसके बाद दोनों पक्ष आपस में गले मिल थाने से हंसी-खुशी रवाना हो गए. लोग इस प्रयास के लिए पुलिस की सराहना कर रहे हैं.
प्रेमी और प्रेमिका ने छोड़ दिया था घर :झांसी के सदर बाजार थाने के प्रभारी अमीराम सिंह ने शनिवार को मोहब्बत में घर से भागे प्रेमिका साहिबा (19) और प्रेमी सुलतान को जुदा होने से पहले दिलों को जोड़कर इंसानियत की मिसाल पेश की है. दरअसल, सदर बाजार थाना क्षेत्र भट्टागांव कब्रस्तान मोहल्ला निवासी सायरा पत्नी नाजिम खान ने 18 जुलाई को अपनी बेटी की साहिबा की गुमशुदगी दर्ज कराई थी. आरोप लगाया था कि उनकी बेटी सोमवार को को सिलाई के लिए कपड़े दर्जी को देने की बात बोलकर घर से निकली थी. जब वह वापस नहीं लौटी तो कई जगह उसकी तलाश की गई. इसके बाद नहीं लौटी. पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेकर जब जांच पड़ताल शुरू की तो मामला प्रेम प्रसंग का निकला. पूछताछ में लड़की ने बताया कि वह और उसका प्रेमी एक-दूसरे से प्यार करते हैं. वे शादी करना चाहते है. वह अपनी मर्जी से प्रेमी के साथ गई थी. पुलिस दोनों को एमपी के डबरा से बरामद कर झांसी ले आई.
इसे भी पढ़े-यूपी के डिग्री कॉलेजों में छह हजार से अधिक पद खाली, नहीं बन पाया शिक्षक भर्ती आयोग