झांसीः उत्तर प्रदेश के झांसी जिला अस्पताल से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जिला अस्पताल के सीएमएस को क्लर्क द्वारा जान से मारने की धमकी दी गई. पीड़ित सीएमएस की की शिकायत के बाद कोतवाली पुलिस ने गुरुवार को मामला दर्ज कर लिया. इसके साथ ही मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी.
इंदिरा नगर कल्याणपुर कानपुर के रहने डॉ. प्रमोद कुमार कटियार झांसी जिला अस्पताल में सीएमएस के पद पर तैनात हैं. डॉ. प्रमोद ने शहर कोतवाली पुलिस को दिए शिकायती पत्र में आरोप लगाया कि वर्ष 2023-24 में स्थानान्तरण नीति के अन्तर्गत निदेशक प्रशासन चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा लखनऊ उत्तर प्रदेश द्वारा 30 जून को उन्हें आदेश मिला था. इस आदेश के बाद उन्होंने 5 जुलाई को जिला अस्पताल में तैनात क्लर्क दिनेश रायकवार निवासी नई बस्ती को ट्रांसफर कर कार्यमुक्त कर दिया था. कार्यमुक्त किये जाने के बाद दिनेश कुमार रायकवार स्थानान्तरण निरस्त किये जाने के लिए अपना प्रत्यावेदन देने उनके कक्ष में दाखिल पहुंचे.
सीएमएस ने पुलिस को बताया कि मुख्यालय से मिले स्थानान्तरण आदेश में लिखा गया था कि किसी भी स्थानान्तरित कर्मचारी का प्रत्यावेदन स्वीकार नहीं किया जायेगा. इस आदेश का हवाला देते उन्होंने क्लर्क दिनेश रायकवार का प्रत्यावेदन नहीं लिया. इस बात से नाराज क्लर्क ने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया. इसके बाद 8 जुलाई की दोपहर क्लर्क दिनेश रायकवार ने चिकित्सालय के नोडल अधिकारी डॉ. गोकुल प्रसाद के मोबाईल पर कॉल किया. इसके बाद उन्हें गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी.