उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दोस्तों संग पार्टी में खर्च को लेकर हुआ था विवाद, पिटाई से घायल युवक की मौत - Youth injured in dispute dies

झांसी में दोस्तों के साथ पार्टी के खर्च को लेकर विवाद हुआ था. इस विवाद को लेकर एक युवक की बुरी तरह पिटाई कर दी गई थी. उसकी शनिवार को मौत हो गई. युवक की एक 3 साल की बेटी है और उसकी पत्नी 7 माह की गर्भवती है.

crime news In Jhansi
crime news In Jhansi

By

Published : Jul 9, 2023, 9:09 AM IST

Updated : Jul 9, 2023, 11:15 AM IST

पवन की पिटाई के बाद का वीडियो.

झांसीःजिले में एक हफ्ते पहले एक युवक के साथ मारपीट की घटना सामने आई. इसमें युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था. उसका झांसी में इलाज चल रहा था, जहां शनिवार को उसकी मौत हो गई. युवक की मां का आरोप है कि पार्टी में खर्च हुए पैसों के लेन-देने में मोहल्ले के ही कुछ लड़कों से उसका विवाद हुआ था. उन्होंने उसके पैर पर पत्थर पटक दिए थे और बेरहमी से उसे पीटा था. इससे उसका एक पैर काटना पड़ा. लेकिन, वह नहीं बच सका. मारपीट के बाद का युवक का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वो आरोपियों के नाम ले रहा है.

सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के करारी गांव टावर मोहल्ले की रहने वाली देवा देवी ने बताया कि उसके चार बेटे थे. उसका बेटा पवन उर्फ छोटू अहिरवार (24) सबसे छोटा था और मजदूरी करता था. 30 जून को वह 5 बजे अपने दोस्तों के साथ बैठा हुआ था. उस समय वह उसको बाजार से सब्जी लाने के लिए बुलाने गई, तो वहां उसकी अपने दोस्तों के साथ एक दिन पहले हुई पार्टी में खर्च को लेकर विवाद हो रहा था. तेल मसाले के पैसों को लेकर वो आपस में बहस कर रहे थे.

देवा देवी के अनुसार, वह सबको समझा बुझाकर बेटे पवन को घर ले आई थी. कुछ देर बाद पवन ने कहा कि वह जिस ठेकेदार प्रमोद के साथ काम करता है, उसके साथ कहीं पैसे लेने जा रहा है. मना करने के बावजूद भी वह उसके साथ चला गया. फिर काफी देर तक वह घर नहीं लौटा. देवा ने बताया कि इसके बाद उन्होंने ठेकेदार को फोन किया तो उसने पवन को उसके साथ होने से मना कर दिया. कुछ देर बाद पुलिस से जानकारी मिली की पवन का शिवपुरी–ग्वालियर बायपास पर सैनिक ढाबे के पास घायल अवस्था में पड़ा हुआ है. वह मौके पर पहुंची तो पवन वहां खून से लथपथ था.

देवा देवी ने बताया कि पवन ने होश में आने के बाद उनसे कहा था कि ठेकेदार प्रमोद और कल्ली के साथ उसने ढाबे पर खाना खाया, फिर उन्होंने मिलकर पार्टी के पैसों की बात पर उसे जमकर मारा. अब देवा देवी ने उन पर हत्या का आरोप लगाते हुए सजा की मांग की है. उन्होंने कहा कि घटना के बाद पुलिस ने शिकायत पत्र नहीं लिया. कोई पूछताछ नहीं हुई. न ही किसी के खिलाफ कोई कार्रवाई. गौरतलब है कि पवन की एक 3 साल की बेटी है, वहीं, उसकी पत्नी 7 माह की गर्भवती है. मां देवा देवी ने कहा, 'बेटे के चले जाने के बाद उसकी पत्नी और बच्चों की परवरिश कौन करेगा. उसकी शादी को सिर्फ चार साल ही हुए थे.

पवन की मां ने बताया किवह उसे घायल अवस्था में मेडिकल कॉलेज लेकर आई थी तो उसे ग्वालियर रेफर कर दिया गया. वहां इलाज में डेढ़ लाख रुपये खर्च हुए. डॉक्टरों ने बेटे का एक पैर भी काट दिया. पैसे कम पड़े तो 3 दिन पहले ही वो बेटे को झांसी लेकर आई थी और यहां के अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान शनिवार उसकी मौत हो गई.

पवन की मौत के बाद परिजनों ने एक वीडियो जारी किया. इस 17 सेकेंड के वीडियो में उसमें पवन घायल अवस्था में है. इसमें वह कह रहा है कि जो कुछ कराया है, वो प्रमोद ने कराया है. उसके पैसे देने थे. दो हजार रुपए ले गया. वहीं, इस मामले में सीपरी बाजार थाना प्रभारी संजय शुक्ला का कहना है कि घटना के दिन से अब तक परिजन कोई शिकायत लेकर थाने नहीं आए. तहरीर मिलने के बाद आगे विधिक कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ेंःWatch Video: बीच बाजार में दबंगों ने चाचा-भतीजे को मारपीट कर किया अधमरा

Last Updated : Jul 9, 2023, 11:15 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details