झांसीःजिले में एक हफ्ते पहले एक युवक के साथ मारपीट की घटना सामने आई. इसमें युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था. उसका झांसी में इलाज चल रहा था, जहां शनिवार को उसकी मौत हो गई. युवक की मां का आरोप है कि पार्टी में खर्च हुए पैसों के लेन-देने में मोहल्ले के ही कुछ लड़कों से उसका विवाद हुआ था. उन्होंने उसके पैर पर पत्थर पटक दिए थे और बेरहमी से उसे पीटा था. इससे उसका एक पैर काटना पड़ा. लेकिन, वह नहीं बच सका. मारपीट के बाद का युवक का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वो आरोपियों के नाम ले रहा है.
सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के करारी गांव टावर मोहल्ले की रहने वाली देवा देवी ने बताया कि उसके चार बेटे थे. उसका बेटा पवन उर्फ छोटू अहिरवार (24) सबसे छोटा था और मजदूरी करता था. 30 जून को वह 5 बजे अपने दोस्तों के साथ बैठा हुआ था. उस समय वह उसको बाजार से सब्जी लाने के लिए बुलाने गई, तो वहां उसकी अपने दोस्तों के साथ एक दिन पहले हुई पार्टी में खर्च को लेकर विवाद हो रहा था. तेल मसाले के पैसों को लेकर वो आपस में बहस कर रहे थे.
देवा देवी के अनुसार, वह सबको समझा बुझाकर बेटे पवन को घर ले आई थी. कुछ देर बाद पवन ने कहा कि वह जिस ठेकेदार प्रमोद के साथ काम करता है, उसके साथ कहीं पैसे लेने जा रहा है. मना करने के बावजूद भी वह उसके साथ चला गया. फिर काफी देर तक वह घर नहीं लौटा. देवा ने बताया कि इसके बाद उन्होंने ठेकेदार को फोन किया तो उसने पवन को उसके साथ होने से मना कर दिया. कुछ देर बाद पुलिस से जानकारी मिली की पवन का शिवपुरी–ग्वालियर बायपास पर सैनिक ढाबे के पास घायल अवस्था में पड़ा हुआ है. वह मौके पर पहुंची तो पवन वहां खून से लथपथ था.