झांसीःजिले के मऊरानीपार थाना क्षेत्र में प्रेमी-प्रेमिका के विवाद को कोतवाल ने काउंसलिंग कर निपटारा किया. कोतवाल दोनों प्रेमी-प्रेमिका को करीब 2.5 घंटे तक समझाया. पहले कोतवाल ने दोनों को बारी-बारी से सुना. इसके बाद उन्हें साथ बिठाकर समझाया. मामला सुलझने के बाद दोनों ने थाना परिसर में मौजूद मंदिर में शादी कर ली. अब जिले में यह खबर चर्चा की विषय बनी हुई है. लोग कोतवाल तुलसीराम पांडे की प्रशंसा कर रहे हैं.
दरअसल, क्षेत्र की एक युवती और जिले के खिरकपट्टी थाना क्षेत्र के रहने वाले युवक को एक-दूसरे से प्यार हो गया था. शुरुआत दोनों के बीच हुई दोस्ती से हुई. इसके बात बातचीत का सिलसिला बढ़ने लगा. कुछ दिन बाद दोनों की मुलाकात भी शुरू हो गई. देखते ही देखते दोनों एक दूसरे के प्यार में डूब गए. इसी बीच युवक ने ओरछा ले जाकर एक मंदिर में युवती की मांग में सिंदूर भर दिया और उसके घर आने जाने लगा. युवती के घरवालों को भी युवक पंसद था. लेकिन, उन्हें दोनों के शादी की कोई जानकारी नहीं थी. वह उनकी नजरों में दोस्त बनकर आता-जाता रहता था.
युवती के प्रग्नेंट होने के बाद युवक छुड़ा रहा था पीछाः इसी बीच 2 माह पूर्व जब युवती प्रेग्नेंट हो गई, तो युवक के होश उड़ गए. प्रेमिका ने उससे कोर्ट में शादी करने की बात कही, तो प्रेमी आना कानी करने लगा. वह युवती से पीछा छुड़ाने की योजना बनाने लगा. जब प्रेमिका ने उसके इरादे को भांप लिया, तो किसी बहाने से उसे अपने घर बुला लिया. इसकी सूचना युवती ने पहले से ही पुलिस और परिवार के लोगों को दे दी थी. इधर युवक जैसे ही घर पहुंचा. युवती के इशारे पर घरवालों ने उसे पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया. इस दौरान युवती शादी की जिद पर अड़ी रही.
कोतवाल ने दिखाई सूझबूझःमऊरानीपुर कोतवाल तुलसीराम पांडे ने बताया की जब मामला उनके संज्ञान में आया तो उन्होंने पहले दोनों को अलग सुना. इसके बाद दोनों को एक साथ बैठाकर उनकी काउंसलिंग की. फिर युवक शादी के लिए तैयार हो गया. इसके बाद कोतवाली के पीछे बने मंदिर में इन्होंने एक दूसरे को वरमाला पहनाकर और मांग में सिंदूर भरकर शादी की रस्में पूरी की.
ये भी पढ़ेंःऑनलाइन गेम से की दोस्ती, फिर दुष्कर्म का वीडियो बनाकर करने लगा ब्लैकमेल