झांसी :झांसी के मेडिकल कॉलेज में लापरवाही का बड़ा मामला सामने आया है. गुरुवार को आत्महत्या के बाद एक व्यापारी के शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया था. लाश को शवगृह की पुरानी बिल्डिंग के रखवा दिया गया. तीन घंटे के बाद परिजन अंदर पहुंचे तो आखें किसी जानवर ने खा ली थीं. इससे परिजनों के होश उड़ गए. लाश के चेहरे की हालत ऐसी थी कुछ देर तक वे पहचान ही नहीं पाए. परिजनों ने जमकर हंगामा काटा. स्वास्थ्य महकमे की ओर से मेडिकल कॉलेज के सीएमएस ने इस लापरवाही की जिम्मेदारी ली है. ऐसी घटना दोबारा न हो उन्होंने इसके लिए इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं.
आत्महत्या के बाद होना था शव का पोस्टमार्टम :बुधवार की रात में मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के करैरा थाना क्षेत्र के रहने वाले व्यापारी संजय जैन (42) ने मानसिक तनाव में आकर आत्महत्या की कोशिश की. हालत बिगड़ने पर उसे उपचार के लिए झांसी मेडिकल कॉलेज लाया गया. यहां उपचार के दौरान गुरुवार की तड़के पांच बजे व्यापारी की मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया. पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए शवगृह की पुरानी बिल्डिंग में रखवा दिया. तीन घंटे के बाद पोस्टमार्टम होने की बात कही गई. परिजनों ने बताया कि वे पोस्टमार्टम हाउस के बाहर वे चिकित्सक के आने का इंतजार कर रहे थे. इस बीच शव को देखने पहुंचे तो हैरान रह गए. आंखें किसी जानवर ने खा ली थीं. चेहरा भी कुतरा हुआ था. खून भी निकला था. करीब आधे घंटे तक परिवार के लोग शव को पहचान ही नहीं पाए. उन्हें लग रहा था कि लाश किसी दूसरे की है.