उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पहले पिलाई शराब फिर पत्थर से सिर कुचलकर प्रेमिका को मार डाला, पुलिस ने आरोपी को पकड़ा - प्रेमी व प्रेमिका में शराब को लेकर विवाद

झांसी में प्रेमी और प्रेमिका ने एक साथ बैठकर शराब पी. शराब कम पड़ने पर दोनों के बीच विवाद हो गया. इससे गुस्साए प्रेमी ने पत्थर से सिर कुचलकर प्रेमिका की हत्या कर दी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

झांसी में प्रेमिका की हत्या.
झांसी में प्रेमिका की हत्या.

By

Published : Jun 26, 2023, 8:14 PM IST

झांसी :जिले के प्रेमनगर थाना क्षेत्र के हंसारी की आदिवासी बस्ती में एक प्रेमी ने पत्थर से सिर कुचलकर प्रेमिका की हत्या कर दी. इससे पहले प्रेमी और प्रेमिका ने एक साथ शराब पी थी. शराब खत्म होने के बाद और शराब मंगाने को लेकर विवाद हो गया. इसके बाद प्रेमी ने प्रेमिका की हत्या कर दी. वह शव को ठिकाने लगाने जा रहा था, लेकिन नशे में चूर होने के कारण ज्यादा दूर नहीं जा पाया. सोमवार की सुबह प्रेमिका की लाश बरामद की गई. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है.

कबाड़ की दुकान पर काम करती थी मीना : प्रेमनगर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने बताया कि उसकी शादी 20 साल पहले मीना (35) के साथ हुई थी. उनके तीन बच्चे भी हैं. मीना झांसी के ग्वालटोली में एक कबाड़ की दुकान पर काम करती थी. वह कभी-कभी ही घर आती थी. सोमवार की सुबह पुलिस ने मीना की हत्या की जानकारी दी. मीना यहां किसके साथ रहती थी, इस बात की उसको जानकारी नहीं है. यहां आकर ही उसे पता चला कि वह किसी धनसिंह नाम के व्यक्ति के साथ रहती थी. उसी ने उसकी हत्या कर दी है.

पैसों को लेकर आए दिन होता था झगड़ा :सीओ स्नेहा तिवारी ने बताया कि घटना की जानकारी पर वह मौके पर पहुंची थीं. बस्ती में रहने वालों से पूछताछ की तो जानकारी मिली कि मीना बस्ती में धनसिंह नाम के एक युवक के साथ रहती थी. दोनों ही कबाड़ बीनने का काम करते थे. रोज एक साथ खाना बनाते और उसके बाद एक साथ बैठकर शराब पीते थे. धनसिंह और मीना के बीच आए दिन शराब के पैसों को लेकर झगड़ा होता रहता था. प्रेमी धनसिंह कई बार मीना के पैसे छीन चुका है. रविवार की शाम को दोनों ने एक साथ खाना बनाया. इसके बाद एक साथ बैठकर देर रात तक शराब पार्टी की. प्रेमी को शराब कुछ कम पड़ गई तो उसने शराब और मंगाने के लिए कहा. मीना ने मना किया तो उसकी हत्या कर दी. मामले में मृतका के पति की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी धनसिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. उससे पूछताछ की जा रही है.

यह भी पढ़ें :पत्नी के मायके जाने से खफा युवक ने दी जान, तीन महीने पहले ही हुई थी शादी

ABOUT THE AUTHOR

...view details