झांसी :जिले के प्रेमनगर थाना क्षेत्र के हंसारी की आदिवासी बस्ती में एक प्रेमी ने पत्थर से सिर कुचलकर प्रेमिका की हत्या कर दी. इससे पहले प्रेमी और प्रेमिका ने एक साथ शराब पी थी. शराब खत्म होने के बाद और शराब मंगाने को लेकर विवाद हो गया. इसके बाद प्रेमी ने प्रेमिका की हत्या कर दी. वह शव को ठिकाने लगाने जा रहा था, लेकिन नशे में चूर होने के कारण ज्यादा दूर नहीं जा पाया. सोमवार की सुबह प्रेमिका की लाश बरामद की गई. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है.
कबाड़ की दुकान पर काम करती थी मीना : प्रेमनगर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने बताया कि उसकी शादी 20 साल पहले मीना (35) के साथ हुई थी. उनके तीन बच्चे भी हैं. मीना झांसी के ग्वालटोली में एक कबाड़ की दुकान पर काम करती थी. वह कभी-कभी ही घर आती थी. सोमवार की सुबह पुलिस ने मीना की हत्या की जानकारी दी. मीना यहां किसके साथ रहती थी, इस बात की उसको जानकारी नहीं है. यहां आकर ही उसे पता चला कि वह किसी धनसिंह नाम के व्यक्ति के साथ रहती थी. उसी ने उसकी हत्या कर दी है.