उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पिता ने बेटी के साथ किया दुष्कर्म का प्रयास, आवाज सुनकर कमरे में पहुंची मां ने बचाया - Police Station of Jhans Amrokh Village

झांसी से रिश्तों को तार- तार करने वाली घटना सामने आई है. एक हैवान पिता ने अपनी ही बेटी के साथ दो माह में दूसरी बार दुष्कर्म करने का प्रयास किया. बेटी की आवाज सुनकर मां की निंद खुली. मां ने जब कमरे के अंदर का नजारा देखा तो उसके पैरों तले से जमीन खिसक गई.

Etv Bharat
कलयुगी पिता ने बेटी के साथ किया दुष्कर्म का प्रयास

By

Published : Jul 26, 2023, 6:12 PM IST

झांसी:जिले से रिश्ते को तार-तार करने वाली घटना सामने आई है. यहां पिता ने अपनी 12 साल की बेटी के साथ उस समय दुष्कर्म करने का प्रयास किया, जब वह अपनी मां के साथ आंगन में लेटी हुई थी. देर रात मौका पाकर पिता अपनी बेटी को उठाकर कमरे में ले गया. इससे पहले पिता अपने नापाक मंसूबे में कामयाब हो पाता, आहट सुनकर मां की आंख खुल गई. जैसे ही वह कमरे में गई तो अंदर का नजारा देख कर उसके पैरों तले जमीन खिसक गई. शोरगुल होते ही आस पास के ग्रामीण इकट्ठा हो गए. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने आरोपी पिता को हिरासत में ले लिया है.

झांसी के पूंछ थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव निवासी महिला ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया कि 24 जुलाई की रात लगभग 11:00 बजे अपनी तीन बेटियों और एक बेटे के साथ आंगन में लेटी थी. इसी दौरान उसका पति आया और उसकी 12 वर्षीय सबसे बड़ी बेटी जो की 8 वीं की छात्रा है, उसको उठाकर घर के अंदर कमरे में ले गया. बेटी के साथ दुष्कर्म करने की नीयत से उसके कपड़े उतार दिए. बेटी द्वारा विरोध करने की आहट सुनकर उसकी आंख खुल गई. जैसे ही वह कमरे के भीतर पहुंची तो देखा की बेटी को निर्वस्त्र कर पिता उसके साथ हैवानियत करने का प्रयास कर रहा है और बेटी उससे बचने का प्रयास कर रही थी. पीड़िता मां ने बताया कि किसी तरह जोर आजमाइश कर उसने अपनी बेटी को हैवान पिता के चंगुल से बचाया. चीख पुकार की आवाज सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए. पड़ोसियों को इकठ्ठा होते देख आरोपी पिता वहां से भागने की कोशिश करने लगा. लेकिन भीड़ ने उसे पकड़ लिया. इसी बीच मोहल्ले के युवक ने पुलिस को इसकी सूचना दी.

इसे भी पढे़-ट्रैक्टर पर अश्लील गाना बजाने का किया विरोध तो सीने में मार दी गोली, एक की मौत, तीन घायल

घटना की जानकारी होते ही पुलिस क्षेत्राधिकारी लक्ष्मी गौतम और थाना अध्यक्ष अरुण कुमार तिवारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. पीड़िता बच्ची बुरी तरह सहमी हुई थी. मां ने पुलिस को अपनी आपबीती सुनाई. इसी बीच फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल की और सबूत इकट्ठा किए.

हैवान पिता दो माह पहले भी हैवानियत का किया था प्रयास:पीड़िता की मां ने बताया कि 2 माह पहले भी पिता बेटी को अपनी हवस का शिकार बनाने का प्रयास कर चुका है, जब बेटी घर में अकेली थी. उसके अचानक घर में आ जाने से बेटी को उसके पिता द्वारा हवस का शिकार बनाने से पहले ही बच लिया था. इस बात को लेकर उसका पति से काफी झगड़ा भी हुआ था. बेटी और घर की बदनामी के डर से उसने इस बात की शिकायत पुलिस में नहीं की. उस दिन के बाद से वह बेटी को अपनी निगाहों के सामने रखती थी और कभी भी उसे घर में अकेला नहीं छोड़ती थी. बाहर भी किसी काम से जाति तो भी बेटी को अपने साथ ले जाया करती थी. लेकिन, रात घटना घटने के बाद अब वह पछता रही है कि अगर उसने उसी वक्त पुलिस को बता दिया होता तो उसका पति दुबारा ये प्रयास नहीं करता.

सीओ मोठ लक्ष्मीकांत गौतम ने बताया कि पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया गया है. पीड़िता की मां की तहरीर पर आरोपी पिता देशराज के खिलाफ धारा 354/ (5) (6) पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. आरोपी पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

यह भी पढ़े-शोहदों ने बनाया अश्लील वीडियो, बात न करने पर तेजाब डालने की धमकी, छात्रा ने छोड़ा स्कूल

ABOUT THE AUTHOR

...view details