उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Jhansi Road Accident: सेना के वाहन से टकराकर बाइक सवार दंपत्ति हुए थे घायल, पति की मौत

झांसी में सेना के वाहन से टकराकर एक बाइक सवार पति-पत्नी 24 जुलाई को गंभीर रूप से घायल हो गए थे. रविवार को इलाज के दौरान पति की मौत हो गई. परिजनों ने सेना के चालक पर कार्रवाई की मांग की है.

Jhansi Bike rider dies in hospital
Jhansi Bike rider dies in hospital

By

Published : Jul 30, 2023, 10:14 PM IST

झांसी: जनपद के एरच थाना क्षेत्र में 24 जुलाई को सेना के वाहन से एक भीषण सड़क हादसा हुआ था. जहां बाइक सवार दंपत्ति को सेना के तेज रफ्तार वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी. हादसे के बाद दंपत्ति बाइक समेत सड़क पर गिर गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को इलाज के लिए दंपत्ति को अस्पताल में भर्ती कराया. अस्पताल में इलाज के दौरान चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही मामले की जांच पड़ताल में जुट गई.

मृतक के बहनोई प्रतिपाल ने पुलिस को बताया कि एरच थाना क्षेत्र के गांव लभेरा निवासी श्यामसुंदर (45) अपनी पत्नी सुशीला (40) के साथ बाइक से 24 जुलाई को झांसी मेडिकल कॉलेज इलाज के लिए गए थे. अस्पताल से दोनों अपने गांव आ रहे थे. इसी दौरान बड़ागांव थाना क्षेत्र के दिगारा के पास हाईवे पर तेज गति से आ रही सेना की गाड़ी ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में पति-पत्नी दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए झांसी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था. दो दिन बाद उनकी पत्नी को अस्पताल से छुट्टी मिल गई. लेकिन सिर और छाती में गंभीर चोट लगने के कारण श्यामसुंदर अस्पताल में भर्ती थे. रविवार की सुबह इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. प्रतिपाल ने पुलिस को बताया कि आर्मी की गाड़ी में सवार लोगों ने गाड़ी सही करवाने और सारा इलाज करवाने की बात कही थी. अस्पताल में पैसों की कमी की वजह से उनका सही इलाज नहीं हुआ. जिसकी वजह से उनकी मृत्यु हो गई.

बड़ागांव थाना प्रभारी ने अशोक कुमार ने बताया कि सेना के वाहन से हादसे का शिकार हुए श्यमसुंदर की मौत हो गई है. उन्होंने सेना के लोगों के बीच इलाज कराने और बाइक सही कराने के नाम पर समझौता करा दिया था. लेकिन श्याम सुंदर की मौत हो गई है. तहरीर मिलने पर उचित कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details