उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झांसी: सीएम के आगमन से दो दिन पहले 9 गोवंशों की हुई मौत, बजरंग दल में आक्रोश

उत्तर प्रदेश के झांसी में मैलवारा गांव में खेतों में कीटनाशक पड़ा हुआ चारा खा रही 9 गोवंशों की मौत हो गई थी. पुलिस ने पूरे मामले की जांच करते हुए आरोपी पर केस दर्ज कर लिया है. मृत गोवंशों का पोस्टमार्टम कर उनको दफना दिया गया है.

etv bharat
पुलिस ने 9 गोवंशों का पोस्टमार्टम करा कर दफनाया

By

Published : Dec 5, 2019, 10:20 PM IST

झांसी:उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनपद आगमन से ठीक दो दिन पहले ग्राम मैलवारा के निकट संदिग्ध परिस्थियों में 9 गोवंश की मौत हो गई थी. पुलिस का कहना है कि खेत में डाले गए कीटनाशक के कारण गोवंश की मौत हुई है. पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है. मृत गोवंशों का पोस्टमार्टम करा कर उनको दफनाया दिया गया है.

पुलिस ने 9 गोवंशों का पोस्टमार्टम करा कर दफनाया.

गुरुवार सुबह मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र में ग्राम मैलवारा के निकट बड़ी संख्या में गोवंशों के मृत होने की सूचना पर स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया. तत्काल तहसील और थाने के लोग मौके पर पहुंचे. बजरंग दल और विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ता भी घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे. गोवंश के लिए बनाए गए आश्रय स्थलों के रख-रखाव में लापरवाही के आरोप लगाए. गोवंशों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराए जा रहे हैं.

प्रशासन पर आरोप
बजरंग दल के जिला संयोजक राजेश नगाइच ने बताया कि कीटनाशक खाने के कारण गोवंशों की मौत हो गई है. गोवंश के लिए अफसर कोई व्यवस्था नहीं कर रहे हैं. जहां अस्थायी गौशालाएं हैं, वहां चारे-भूसे की व्यवस्था नहीं है. अफसरों को कई बार बताया गया, लेकिन ध्यान नहीं दे रहे हैं.

मैलवारा गांव के आसपास 9 गोवंश की खेतों में डाले जाने वाले पेस्टिसाइड्स के खाने से मौत हो गई थी. पोस्टमार्टम कराकर अंतिम संस्कार करा दिया गया है. इस बारे में मऊरानीपुर थाने में एक केस भी दर्ज किया गया है. जिनकी लापरवाही से इन गोवंश की मौत हुई है, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
-डॉ. ओपी सिंह, एसएसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details