उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

झांसी में 62 स्थानों पर लगाया जाएगा कोविड का टीका, देखिए लिस्ट

By

Published : May 10, 2021, 3:45 AM IST

झांसी में 18 से 44 वर्ष के आयु वर्ग के टीकाकरण के लिए कुल 18 स्थान निर्धारित किये गए हैं. 45 वर्ष और उससे ऊपर के आयु वर्ग के लोगों के लिए जनपद भर में 44 स्थान चिह्नित किये गए हैं. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बिना टीका नहीं लगाया जाएगा.

62 स्थानों पर लगाया जाएगा कोविड का टीका
62 स्थानों पर लगाया जाएगा कोविड का टीका

झांसी: जनपद में सोमवार से शुरू होने जा रहे कोविड टीकाकरण के लिए के लिए 18 से 44 वर्ष के आयु वर्ग के लोगों लिए कुल 18 स्थान निर्धारित किये गए हैं. 45 वर्ष और उससे ऊपर के आयु वर्ग के लोगों के लिए जनपद भर में 44 स्थान चिह्नित किये गए हैं. एक टीकाकरण स्थल पर एक दिन में 50 से 55 लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है.ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बिना टीका नहीं लगाया जाएगा.

स्थानों की सूची
जनपद में 18 से 44 वर्ष के आयुवर्ग के लोगों का टीकाकरण सीएचसी बबीना, सीएचसी बड़ागांव, सीएचसी बामौर, सीएचसी बंगरा, सीएचसी चिरगांव, सीएचसी गुरसराय, सीएचसी मऊरानीपुर, सीएचसी मोठ, महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज, जिला महिला अस्पताल, नगरीय उप स्वास्थ्य केंद्र बड़ागांव गेट बाहर, नगरीय उप स्वास्थ्य केंद्र चाँद दरवाजा, नगरीय उप स्वास्थ्य केंद्र नगरा, नगरीय उप स्वास्थ्य केंद्र तालपुरा, नगरीय उप स्वास्थ्य केंद्र तहसील, नगरीय उप स्वास्थ्य केंद्र राजघाट, नगरीय उप स्वास्थ्य केंद्र नगरीय उप स्वास्थ्य केंद्र और नगरीय उप स्वास्थ्य केंद्र इमलीपुरा पर किया जाएगा.

स्थानों की सूची

इसे भी पढ़ें:दिल्ली से पलायन कर रहे मजदूरों से भरी बस पलटी, तीन की मौत, 24 घायल

45 वर्ष से ऊपर वालों की सूची
इसके अलावा 45 वर्ष और इससे ऊपर के लोगों के टीकाकरण के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रक्सा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खैलार, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राजापुर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बैदोरा, सीएचसी बरुआसागर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भोजला, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पालर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अम्बाबाय, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एरच, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गरौठा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गढ़बई, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खडेनी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कटेरा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रानीपुर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सकरार, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नौटा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धमना, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुड़ई, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सेमरी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बघेरा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गुड़ा,

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मारकुआ, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रमपुरा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टहरौली, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र टोड़ी फतेहपुर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चुरारा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र घाटकोटरा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रेवन, नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मऊरानीपुर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लोहागढ़, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पूंछ, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पुलिया, प्रथमिक स्वास्थ्य केंद्र समथर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शाहजहांपुर, नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र इतवारी गंज, नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र झोंकन बाग, नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिद्धेश्वर नगर, नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सीपरी बाजार, जिला अस्पताल, कैंट जनरल अस्पताल, रेलवे अस्पताल, भेल अस्पताल को केंद्र बनाया गया है. मिलिट्री हॉस्पिटल बबीना और मिलिट्री हॉस्पिटल झांसी पर रिटायर्ड सैनिकों को टीका लगाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details