झांसी: मेडिकल कॉलेज सहित 62 केंद्रों पर कोविड टीकाकरण की हुई शुरुआत
यूपी के झांसी जिले में मेडिकल कॉलेज सहित 62 केंद्रों पर कोविड टीकाकरण की शुरुआत हो गई है. इस दौरान डीएम आंद्रा वामसी ने टीकाकरण केंद्रों का दौरा किया.
झांसी: जनपद के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल सहित 62 स्वास्थ्य केंद्रों पर सोमवार को कोविड टीकाकरण अभियान की शुरुआत हो गई. जनपद में 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों के लिए 18 और 45 वर्ष के अधिक आयु वर्ग के लोगों के लिए 44 केंद्र बनाए गए हैं.
जनपद के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित सभी स्वास्थ्य केंद्रों को टीकाकरण केंद्र बनाया गया है. हर केंद्र पर औसतन 50 से 55 लोगों के टीकाकरण की व्यवस्था की गई है. रिटायर्ड सैनिकों के लिए मिलिट्री अस्पताल बबीना और मिलिट्री अस्पताल झांसी को टीकाकरण केंद्र बनाया गया है.
महारानी लक्ष्मी बाई मेडिकल में टीकाकरण अभियान की शुरुआत के मौके पर डीएम आन्द्रा वामसी ने पहुंचकर जायजा लिया. डीएम आन्द्रा वामसी ने कहा कि सभी केंद्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग, कोविड प्रोटोकॉल और ऑब्जर्वेशन प्रोटोकाल का ध्यान रखते हुए टीकाकरण किया जा रहा है. हर केंद्र पर लगभग 55 लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है.