झांसी: जिले के मंडल रेल चिकित्सालय झांसी में पहले चरण के दूसरे दौर का कोरोना टीकाकरण का काम गुरुवार को पूरा हो गया. मंडल रेल चिकित्सालय में कार्यरत कुल 240 कर्मचारियों में से 97 कर्मियों को 29 जनवरी को टीका लगाया गया था. गुरुवार को अन्य 99 चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन लगाया गया.
जिन लोगों को गुरुवार को टीका लगाया गया है, उनको टीके का अगला डोज 4 मार्च को लगाया जाएगा. इस प्रकार प्रथम चरण में कुल 195 चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया गया. टीका लगाए गए किसी भी व्यक्ति मे किसी भी प्रकार का प्रतिकूल प्रभाव नहीं पाया गया. इसके अलावा झांसी मंडल के अन्य स्वास्थ्य केन्द्रों ललितपुर, ग्वालियर, सिथौली, उरई, जूही, बॉदा और महोबा मे भी टीकाकरण कार्यक्रम हुआ.
झांसी रेलवे अस्पताल के 195 स्वास्थ्यकर्मियों का हुआ टीकाकरण - Corona vaccine
झांसी के रेल चिकित्सालय में पहले चरण के दूसरे दौर में कुल 240 कर्मचारियों में से 97 कर्मियों को 29 जनवरी को टीका लगाया गया था. गुरुवार को अन्य 99 चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन लगाया गया.
झांसी रेलवे अस्पताल
रेलवे चिकित्सालय के अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सुरेन्द्र नाथ, अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. महेन्द्र सिंह यादव कार्डियो सहित अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. रमेश चन्द्र ने भी गुरुवार को टीका लगवाकर कर्मचारियों को संदेश दिया कि टीका पूरी तरह सुरक्षित है.