झांसी: पारिवारिक बंटवारे को लेकर चल रही पंचायत के दौरान 17 वर्षीय लड़की अचानक कुएं में कूद पड़ी, जिसको बचाने के लिए चचेरे भाई ने कुएं में छलांग लगा दी. कूएं में डूबने से भाई की मौत हो गई, जबकि बहन को गम्भीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
झांसी में बहन को बचाने के लिए भाई ने कुएं में लगाई छलांग - कुएं में डूबकर भाई की मौत
झांसी में कुएं में कूदी बहन को बचाने के चक्कर में चचेरे भाई की डूबकर मौत हो गई. गंभीर हालत में लड़की को अस्पताल में भर्ती कराया गया.
![झांसी में बहन को बचाने के लिए भाई ने कुएं में लगाई छलांग jhansi news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7168052-897-7168052-1589284805145.jpg)
जिले के समथर थाना क्षेत्र स्थित गांव करही निवासी रमेश अहिरवार का अपने भाइयों से पारिवारिक बंटवारे को लेकर पंचायत चल रही थी. तभी रमेश अहिरवार के भाई की 17 वर्षिय बेटी किसी बात से नाराज होकर घर के बाहर बने कुएं में कूद गई. इतने पर रमेश अहिरवार के बेटे कप्तान (20 वर्ष) ने चचेरी बहन को बचाने के लिए कुएं में छलांग लगा दी.
घटना की सूचना मिलते ही परिजनों ने आनन-फानन में दोनों को कुएं से बाहर निकाला और इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोठ लेकर भागे. जहां डॉक्टरों ने कप्तान को मृत घोषित कर दिया गया. लड़की की हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने उसे झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. हादसे के बाद करही गांव में मातम का माहौल पसर गया.