उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फसल बर्बादी नहीं बल्कि घरेलू कलह में दंपत्ति ने खाया था जहर - news of jhansi

उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में दंपत्ति ने घरेलू कलह के कारण जहर खाया था. जांच के बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने यह दावा किया है.

झांसी
झांसी

By

Published : Mar 14, 2021, 7:50 PM IST

झांसीः जिले के मऊरानीपुर तहसील क्षेत्र के मोहल्ला पुरानी बैलाई में पति-पत्नी के जहर खा लेने के मामले में प्रशासन ने रविवार को खुलासा किया. प्रशासन ने दावा किया कि दंपत्ति ने पारिवारिक कलह के कारण यह कदम उठाया था. शुक्रवार रात को घटना में पति की मौत हो गई थी जबकि पत्नी का मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है.

ये थी घटना
मोहल्ला पुरानी बैलाई के रहने वाले नवल किशोर कुशवाहा और पत्नी मीना ने शुक्रवार रात खेत में जहर खा लिया था. शनिवार सुबह परिवार के लोग खेत पर पहुंचे तो दोनों को बेहोश देखा. अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने पति को मृत घोषित कर दिया, जबकि पत्नी को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. उसका अभी इलाज चल रहा है.

ये बोले एसडीएम
रविवार को मऊरानीपुर एसडीएम ने जारी बयान में बताया कि जांच में पाया गया है कि पारिवारिक कलह में दंपत्ति ने जहर खाया है. फसल नुकसान जैसा कोई कारण नहीं है. प्रशासन की जांच रिपोर्ट में मृतक की खेत पर गेहूं की फसल खड़ी होने की बात कही गई है. दावा किया है कि फसल को किसी तरह की कोई क्षति नहीं हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details