झांसी:जनपद के प्रेमनगर थानाक्षेत्र में नयागांव के पास शनिवार को पार्षद के पिता की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना को अंजाम देने के बाद मौके से बाइक सवार हत्यारे फरार हो गए. आशंका है कि पुरानी रंजिश में हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है. पुलिस की टीम आरोपियों की तलाश में जुटी है.
बदमाश मौके से फरार
नगर निगम के वार्ड नंबर 10 के पार्षद पुष्पेंद्र यादव के पिता आजाद यादव किसी काम से बाइक से बाहर गए थे. घर लौटते समय नयागांव के पास बाइक से पीछा कर रहे बदमाशों ने गोली मार दी. गोली मारने के बाद मौके से बदमाश भाग निकले. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.