झांसीः शुक्रवार शाम को एक संदिग्ध यात्री मोठ स्टेशन पर कोरोना होने की बात चिल्लाने लगा. यात्री एक कोच से दूसरे कोच की ओर भाग रहा था. स्टेशन पर उसके चिल्लाने की आवाज पर स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची और उसे एम्बुलेंस में बिठाकर अस्पताल भेजा गया. इस यात्री के कारण काफी समय तक स्टेशन पर अफरा तफरी का माहौल बना रहा.
झांसी: ट्रेन में चिल्लाया संदिग्ध यात्री- 'मुझे कोरोना है, मैं सबमें फैला दूंगा' - झांसी मण्डल के जन सम्पर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह
कोरोना वायरस को लेकर अब अजीबोगरीब मामले सामने आने लगे हैं. झांसी जनपद के मोठ रेलवे स्टेशन पर एक ऐसा ही मामला सामने आया, जिसके बाद रेलवे और स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया. एक संदिग्ध यात्री मोठ स्टेशन पर यह चिल्लाता सुनाई दिया कि उसे कोरोना है और वह सबमें यह बीमारी फैला देगा.
![झांसी: ट्रेन में चिल्लाया संदिग्ध यात्री- 'मुझे कोरोना है, मैं सबमें फैला दूंगा' etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6497092-thumbnail-3x2-img---copy.jpg)
कोरोना का संदिग्ध यात्री.
कोरोना का संदिग्ध यात्री भेजा गया अस्पताल.